थाना छुरा पुलिस कार्यवाही अवैध हीरा परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

थाना छुरा पुलिस कार्यवाही अवैध हीरा परिवहन करते तीन आरोपी गिरफ्तार

परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : जिला गरियाबंद क्षेत्र मे अवैध तस्करी को रोकने के लिए जिले के पुलिस कप्तान के द्वारा अवैध तस्करी के विरूद्ध पुलिस की धरपकड़ कार्यवाही की जा रही है। इस क्रम मे जिले के पुलिस कप्तान उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार चन्द्राकर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुश्री निशा सिन्हा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम के नेतृत्व में थाना स्टॉफ व सायबर टीम के संयुक्त कार्यवाही में धर-पकड़ की कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से हीरा परिवहन करने वाले आरोपियों के विरूद्ध थाना छुरा मे अपराध विवेचना मे लिया गया।  मामले में आरापियों के कब्जे से कुल 30 नग हीरा कीमत 1,30,000 रूपये तथा घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल टीव्हीएस राईडर व हिरो एचएफ डिलक्स तथा आरोपी का 1 मोबाईल जप्त किया गया तथा प्रकरण मे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम व सायबर टीम से सउनि. मनीष वर्मा, प्रथान आरक्षक अगंद राव,  क्रितेश प्रजापति, आर. सतीश गिरी, आर. देवेन्द्र सोनवानी व थाना छुरा से प्र.आर. धनुष निषाद, प्र.आर.  जय प्रकाश मिश्रा, प्र.आर.  कृष्ण कुमार गिलहरे, आर. रिजवान कुरैशी, आर. कृष्णा यादव, आर.  गिरधारी ध्रुव, आर. अखिलेश वैष्णव, आर.लैनदास रत्नाकर, डीएसएफ आर राजकुमार मरकाम, आर. अरविंद जाटवर की सराहनीय भूमिका रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments