दो दिवसीय महालक्ष्मी अर्चन 6 एवं 7 जुलाई 2024 कुंडली विश्लेषण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ

दो दिवसीय महालक्ष्मी अर्चन 6 एवं 7 जुलाई 2024 कुंडली विश्लेषण शिविर का भव्य शुभारंभ हुआ

 

 राजनांदगांव : आयोजन समिति  के उपाध्यक्ष रितेश यादव कोषाध्यक्ष संदेश  सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया की संस्कारधानी राजनंदगांव में  विख्यात   पंडित विनोद दुबे का दो दिवसीय निशुल्क  कुंडली विश्लेषण शिविर का बैंड बाजा भव्य आतिशबाजी पुष्प वर्षा  एवं गुलाब से सुसज्जितफूलमाला से प्रख्यात ज्योतिषाचार्य परम पूज्य गुरुदेव पंडित विनोद कुमार दुबे जी जबलपुर वालों का  स्वागत किया गया आयोजन 6  जुलाई प्रातः 10:00 से  स्थान अग्रसेन भवन भरका पारा राजनंदगांव में आयोजित है आज  दिनांक 6 जुलाई 2024 समय प्रातः 10:00 बजे उद्घाटन समारोह के मुख्य  अतिथि राजनांदगांव रत्न डॉक्टर डीसी जैन जी ,माननीय श्री शरद अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल सभा राजनंदगांव , माननीय श्री संतोष अग्रवाल पूर्व अध्यक्ष अग्रवाल सभा राजनंदगांव   में उद्घाटन समारोह संपन्न भारत भूमि के कोने-कोने से विभिन्न राज्यों प्रदेशों से भक्तों का आगमन संस्कारधानी की भूमि में हुआ है  ।

  सैकड़ो की संख्या में में भक्तों ने महालक्ष्मी का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात ज्योतिष आचार्य विनोद दुबे जी द्वारा उपस्थित भक्तों का कुंडली के विभिन्न उपाय के बारे में बताया उपाय सुनकर भक्ति भाव विभोर हुए क्षण भर में समस्या का उपाय गुरु जी ने बताया आयोजन की व्यवस्थाओं को देखकर उपस्थित भक्तों ने हर्ष व्यक्त किया एवं सभी ने पर्यावरण संरक्षण का सामूहिक संकल्प लिया ।  संध्याकालीन सत्र के अतिथि माननीय श्री जितेंद्र मुदलियार जी पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन  माननीय श्री मोहन कुलदीप ब्यूरो चीफ पत्रिका समूह, माननीय श्री मनोज  बैद अध्यक्ष सकल जैन संघ राजनंदगांव होंगे  उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के महेश शर्मा  एवं सचिव करण अग्रवाल  ने दी ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments