राजनांदगांव : छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ सरकार दोहरी नीति अपनाकर विभागों में अव्यवस्था और भ्रष्टाचार का आलम निर्मित कर दी है उसे उजागर करते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार 6 माह में ही प्रशासनिक अधिकारियों पर बेगारी का दबाव बनाकर व्यवस्था का गला घोटने पर आमादा है ।
प्रदेश प्रवक्ता रूपेश दुबे ने बताया कि एक और जहां छ ग सरकार राजस्व अमले पर दबाव बना रही है जिससे राजस्व अमला लामबंद हो रहे हैं वही मुख्यमंत्री के अधीन खनिज विभाग को मिली लूट की खुली छूट से अवैध खनन, परिवहन, भंडारण जोरो पर हैं। सरकार अपनी असफलता छिपाने राजस्व पखवाड़ा आयोजित कर प्रकरणों का निराकरण करने की बड़ी-बड़ी बातें कर रही है वहीं इसके विपरीत डिजिटल इंडिया की बात करने वाली डबल इंजन की सरकार राजस्व अमलों को ना तो कंप्यूटर, लैपटॉप, इंटरनेट की सुविधा नहीं दे रही है वही राजस्व अमलों पर बेगारी का दबाव बनाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है जिसके कारण कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ को विवश होकर ऑनलाइन मीटिंग करना पड़ गया शासन के नुमाइंदों के इस अपार अघोषित व्यवस्था अर्थात बेगारी से वे इस तरह परेशान हो गए हैं कि उन्होंने इसके खिलाफ मोर्चा भी खोल दिया है और तो और पटवारी भी अपनी जायज मांगो के लिए लामबंद हैं वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री के अधीन खनिज विभाग जिस प्रकार से अंधेरगर्दी मचा कर अपराध को बढ़ावा दे रहे है वह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर चुकी है राजनांदगांव जिला सहित पूरे प्रदेश में रेत माफिया एनजीटी नियमों को ताक में रखकर अवैध उत्खनन कर रहे हैं और खनिज विभाग उनसे मात्र रॉयल्टी वसूली राजस्व आय में बाधा भी बने हुए हैं जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण डोंगरगढ़ रेत मामले में उजागर हुआ खनिज विभाग एफआईआर दर्ज कराने में मौन साधे बैठे हैं। अपराध को छिपाने या आरोपी को बचाने या अन्य जानकारी छिपाने के साथ साथ सरकार, जिला प्रशासन की छवि खराब करने में खनिज विभाग को महारत हासिल है ।
Comments