श्री जीण माता मंदिर में आषाढ़ अमावस्या के शुभ अवसर पर किया गया अभिषेक

श्री जीण माता मंदिर में आषाढ़ अमावस्या के शुभ अवसर पर किया गया अभिषेक

राजनांदगांव   : श्री जीण माता मंदिर यज्ञ भूमि राजीव नगर बसंतपुर में 5 जुलाई को आषाढ़ अमावस्या के शुभ अवसर पर महामृत्युञ्जय हर्ष भैरवनाथ जी महाराज का 1008 कलश से महा अभिषेक किया गया।  यह अनुष्ठान भैरव पीठ प्रमुख  बड़े महाराज जी श्री शिव कुमार शर्मा जी के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। भैरव मित्र मंडल एवं  यजमानों के द्वारा  इस महा अभिषेक में पंचगव्य, हल्दी, रोली, औषधि और नाना प्रकार के सुगंधित द्रव्य से भैरव जी का महा अभिषेक किया गया।  सर्व बाधा एवं कष्ट निवारण हेतु सवामन सरसों तेल अभिषेक हुआ। तत्पश्चात् बाबा का श्रृंगार और इत्र सेवा किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में भक्तों ने भाग लिया और भैरव जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments