शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा  में किया गया छात्र संघ का गठन

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा  में किया गया छात्र संघ का गठन



बालोद :  डौंडीलोहारा संजयनगर में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को छात्र संघ का गठन प्रत्यक्ष मतदान पद्धति के माध्यम से कराकर बच्चों को भारतीय मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया गया।विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य लूणकरण ठाकुर के निर्देशन व विद्यालयीन शिक्षकों के मार्गदर्शन में बच्चों का चयन विभिन्न प्रभारों के लिए किया गया। जिसमे शाला नायक तेजप्रकाश पटेल बारहवीं विज्ञान, उपशाला नायक पुष्कर तामुरिया बारहवीं वाणिज्य, क्रीड़ा सचिव जितेंद्र, उपसचिव मेघा निषाद, हेमचंद, सांस्कृतिक सचिव टोमेश्वरी,उपसचिव राधिका बघेल, विज्ञान सचिव गीतांजली निषाद, उपसचिव देविका पटेल, पर्यावरण सचिव देवेंद्र पटेल, उपसचिव सुमन पटेल, अनुशासन सचिव नवीन सिन्हा,उपसचिव सोलिहा सिद्दीकी, स्वास्थ्य सचिव सुकृति कोलियारे, उपसचिव उज्जवल खत्री, स्वच्छता सचिव प्रतीक साहू , उपसचिव कुणाल देशमुख , रेडक्रॉस सचिव प्रियंका मंडावी, उपसचिव चेतना लाटेंद्र, स्काउट गाइड सचिव मनीष कुमार, उपसचिव द्रौपति प्रजापति, युवा क्लब अध्यक्ष दिव्या कौमार्य, सचिव संजना सिन्हा, योग प्रभारी रोशनी शर्मा, भावना खरे, कक्षा नायक व उपनायक बारहवीं कला मनीष यादव,सोलीहा सिद्दीकी,बारहवीं विज्ञान लवकिशोर बर्सेल,रोशनी शर्मा ,बारहवीं वाणिज्य मनीष कुमार , छायारानी, ग्यारहवी कला उज्जवल खत्री, शीतल विश्वकर्मा, ग्यारहवी विज्ञान प्रतिभा चनाप, भूमिका साहू, ग्यारहवीं वाणिज्य लक्ष्य कुमार, नीलम भेड़िया, दसवीं अ चिरंजीव साहू, लालसा राणा , दसवीं ब लेहान तामुरिया, यामिनी देवांगन, नवमी अ मयंक कुमार, गोविता साहू, नवमी ब विवेक सिन्हा, धर्मेंद्र कुमार, नवमी स तुमेश कुमार, नेहा ठाकुर का चयन किया गया।  सभी पदाधिकारियों को व्याख्याता प्रदीप कुमार मेश्राम के द्वारा कर्तव्यनिष्ठा, पद एवम गोपनीयता का शपथ दिलाया गया। व्याख्याता अविनाश कुमार साहू के द्वारा बच्चों को छात्र जीवन में अनुशासन के महत्व को बतलाते हुए सभी शिक्षकों की ओर से सभी नवीन पदधारियो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित गया। तत्पश्चात सभी बच्चों द्वारा एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण करके उसके सुरक्षा हेतू शपथ लिया गया।कार्यक्रम में सभी शिक्षक -शिक्षिकाएं व बच्चें उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments