धाम में कांवड़ यात्रा के साथ शिव प्रभात फेरी भी सावन मास,कारगिल दिवस उल्लास से मनाने हुई बैठक

धाम में कांवड़ यात्रा के साथ शिव प्रभात फेरी भी सावन मास,कारगिल दिवस उल्लास से मनाने हुई बैठक

राजनांदगाँव :  संस्कारधानी अपने सभी त्यौहारों धार्मिक आयोजनों को विशिष्ट रूप से पूरे भक्ति भाव से मनाने के लिए प्रसिद्ध है। यहां सभी धार्मिक उत्सव परम्परानुसार पूर्ण उल्लास भक्तिमय माहौल के  साथ नगर वासियों की सहभागिता के साथ सद्भावना पूर्वक मनाया जाता है।इसी परिपेक्ष में श्री बागेश्वर धाम मंदिर उत्सव भवन में शिवभक्ति व देशभक्ति को परिलक्षित करते हुए आगामी २२ जुलाई से ५ सावन सोमवारों के सावन माह को व २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस मनाने हेतु बैठक आयोजित की गई जिसकी जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक पंकज गुप्ता, विजय गुप्ता, सूरज गुप्ता व पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि उक्त सावन मास को विगत ३ वर्षो से आरंभ की गई कांवड़ यात्रा जिसमें सैकड़ो की संख्या में शिवभक्तगण प्रति सावन सोमवार जो २२-२९, जुलाई ०५,१२ व १९ अगस्त को होगा प्रति सोमवार प्रात: ५ बजे श्री बागेश्वर मंदिर से शिवनाथ नदी जाकर कांवड़ में जल लेकर विशेष रूप से जिसमें बागेश्वर धाम के भक्तगणों द्वारा प्रसिद्ध तीर्थस्थल से लाए गए पवित्र जल आयोध्या धाम सरयू नदी, वाराणसी की गंगा नदी, माँ वैष्णों देवी का जल, उज्जैन की छिप्रा नदी व ओंकारेश्वर नर्मदा नदी का  जल मिश्रित कर भगवान पंचमुखी बागेश्वर महादेव को अर्पित किये जाऐंगे जिससे इन तीर्थ स्थलों से लाए जल चढ़ाने का विशेष पुण्य लाभ श्रद्धालुओं को प्राप्त हो सकेगा ।साथ ही नगर में एक नई परंपरा जो कि राममंदिर आयोध्या में स्थापना के समय प्रभात फेरी के रूप में आरंभ की गई थी वैसे ही प्रति रविवार प्रात: ५:३० बजे नगर के शिवभक्तों द्वारा शिव भजन ढोलक मंजीरों के साथ गाते हुए निकाली जावेगी ।  आगामी २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस पर नगर में पूर्व सैनिकों व नगरवासियों के साथ बाईक रैली, निकाली जावेगी जो कि गौरव स्थल से प्रारंभ होकर दीप प्रज्जवलन कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ समाप्त होगा ।

उक्त बैठक में प्रमुख रूप से  नगर के सम्माननीय धर्मसेवी, श्रीमती शारदा तिवारी सरंक्षक कस्तूरबा महिला मंडल, सोहन गुप्ता संरक्षक , डॉ मिथिलेश शर्मा, मनोज बैद अध्यक्ष, सकल जैन समाज, अमलेन्दू हाजरा वरिष्ठ अधिवक्ता, रामावतार जोशी, महेन्द्र जंघेल अध्यक्ष, जीवनदान सेवा संस्था, हरजीत सिंह भाटिया समाजसेवी, राजेश शर्मा अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघ, शरद गुप्ता अध्यक्ष कसौंधन वैश्य समाज, आशा गुप्ता प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अपने विचार प्रकट किए गए,आयोजन की विस्तृत जानकारी विजय गुप्ता, बैठक का संचालन पंकज गुप्ता द्वारा एवं आभार प्रदर्शन सूरज गुप्ता द्वारा किया गया । इस बैठक में प्रमुख रूप से गंगादास साहू,भावेश अग्रवाल समाजसेवी रूप नारायण गुप्ता, अन्नु गुप्ता अध्यक्ष कसौधन महिला मंडल अजय गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता , गोविंद नारायण गुप्ता, शंकुन गुप्ता, देवेन्द्र कुमार, संदीप सोनी, जनक गुप्ता, विनय साहू, रितु तराने जतीन भाई पटेल, श्रीमती पिंकी गुप्ता, सुनील गुप्ता डोंगरगांव, यशोदा गुप्ता, विकास गुप्ता, गणेश गुप्ता आदि उपस्थित थे । उक्त जानकारी  अजय गुप्ता द्वारा दी गई ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments