दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर प्रथम तल के दुकानोें की नीलामी 18 जुलाई को निगम सभागृह में

दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर प्रथम तल के दुकानोें की नीलामी 18 जुलाई को निगम सभागृह में

 

राजनांदगांव :  निगम स्वामित्व की दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर प्रथम तल में 6 दुकाने, हाईटेक बस स्टैण्ड जेल रोड के पास भूतल व प्रथम तल में कुल 21 दुकाने एवं मोती तालाब के पास भूतल एवं प्रथम तल में कुल 13 दुकानें एवं प्रथम तल में रेस्टोरेंट का निर्माण किया गया है। नव निर्मित दुकानों का आबंटन (निर्धरित प्रीमियम तथा मासिक किराये पर) किये जाने उपरोक्त दुकानों की खूली नीलामी क्रमशः जेल रोड की 14 दुकानों एवं मोती तालाब की 11 दुकानों की नीलामी 18 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से टाउन हाल सभागृह में की जावेगी। नीलामी में भाग लेने आवेदन पत्र निगम कार्यालय के राजस्व शाखा से दिनांक 18 जुलाई तक 2024 को पूर्वाहन 11ः00 बजे तक आवेदन फार्म एवं अमानती राशि जमा कर सकते है। इसी प्रकार दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर प्रथम तल की 6 दुकानो की नीलामी 18 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से टाउन हाल सभागृह में की जावेगी। नीलामी हेतु आवेदन पत्र एवं अमानती राशि 16 जुलाई 2024 को शाम 5ः00 बजे तक जमा कर सकते है।

नीलामी के संबंध में नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने बताया कि निगम स्वामित्व की उपरोक्त दुकानों की नीलामी में भाग लेने 16 एवं 18 जुलाई तक आवेदन व अमानती राशि जमा कर सकते है और हाईटेक बस स्टैण्ड जेल रोड की 14 दुकाने तथा मोती तालाब के पास की 11 दुकाने की नीलामी 19 जुलाई कों अपरान्ह 12 बजे टाउन हाल सभागृह मे किया जाना है। इसी प्रकार दिल्ली दरवाजा व्यवसायिक परिसर प्रथम तल की 6 दुकानो की नीलामी 18 जुलाई को अपरान्ह 12 बजे से टाउन हाल सभागृह में की जावेगी। उन्होंने कहा कि नीलामी में भाग लेने आवश्यक दस्तावेज निर्धारित समय तक जमा करे। निर्धारित अवधि के पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ निर्धारित अमानती राशि प्रति दुकान बैक ड्राप्ट, आयुक्त नगर पालिक निगम राजनांदगांव के नाम से देय कर नीलामी में भाग ले सकते है। बिना अमानती राशि जमा किये नीलामी में भाग नहीं ले सकते।

आयुक्त श्री गुप्ता ने बताया कि शासन द्वारा प्रदेश में आर्थिक गतिविधियों को गति प्रदान करने के उद्देश से नगरीय निकायों के संपत्ति के आपसेट मूल्य को कलेक्टर गाईड लाईन में निर्धारित दर से 30 प्रतिशत कम की गयी है। जिसके आधार पर आम जनता को राहत देने सामान्य सभा से 30 प्रतिशत कम कर गणना करने प्रस्ताव लिया गया और उपरोक्त दुकानों के आपसेट मूल्य में 30 प्रतिशत कम गणना कर दर निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि दुकानांे की नीलामी में आरक्षण का पालन करते हुये अनारक्षित के साथ साथ अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति, दिव्यांग, महिला, शिक्षित बेरोजगार आदि वर्ग का पालन किया गया है। अन्य जानकारी नगर निगम राजस्व शाखा से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने निर्धारित तिथि में आवेदन कर निर्धारित अवधि में पहुॅचकर नीलामी में भाग लेने की अपील की है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments