सुंदरा से गठुला बाईपास अति आवश्यक :  शिव वर्मा

सुंदरा से गठुला बाईपास अति आवश्यक :  शिव वर्मा

 

राजनांदगांव  :  नगर निगम के पूर्व सभापति शिव वर्मा ने कहा कि सुंदरा से गाठुला बाईपास की अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इन दिनों स्टेशनपारा, गौरी नगर अंडर ब्रिज निर्माण का कार्य चालू हो जाने के कारण शहर का आधा हिस्सा जो रेलवे के उस पर है। वहीं दूसरी तरफ मोतीपुर रेलवे चौकी बंद होने से पूरा भीड़ का दबाव स्टेशनपारा ओवर ब्रिज पर रहता है। कभी-कभी ओवर ब्रिज के बीच में गाड़ी खराब हो जाने के कारण पूरा ब्रिज जाम हो जाता है। घंटो घंटो लोगों को ब्रिज खुलने का इंतजार करना पड़ता है। कभी-कभी वाद विवाद के करण लोगों में भारी आक्रोश के सामना पुलिस प्रशासन को करना पड़ता है। बाईपास के निर्माण होने से भीड़ का दबाव खत्म हो जाएगा। बाईपास के अंतर्गत सूंदरा, भटगांव से होते हुए गाठुल जिसमें रोड की चौड़ीकरण ठीक-ठाक है। प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए।श्री वर्मा ने आगे कहा कि एक दूसरा बाईपास गाठुल से ठाकुर टोला को बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन ओवर ब्रिज में जाम की स्थिति को ध्यान में रखते हुए। बाईपास का निर्माण बहुत आवश्यक है।बाईपास का निर्माण होने से सुंदरा से खैरागढ़ तथा खैरागढ़ से दुर्ग के लिए बाईपास का उपयोग कर राजनांदगांव आना नहीं पड़ेगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments