जिले में शीघ्र शुरू होगा जन समस्या निवारण शिविर  : कलेक्टर  दीपक सोनी 

जिले में शीघ्र शुरू होगा जन समस्या निवारण शिविर  : कलेक्टर  दीपक सोनी 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : कलेक्टर  दीपक सोनी ने मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय क़े सभाकक्ष में आयोजित समय- सीमा की बैठक में विभागीय कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने राज्य शासन क़े निर्देशानुसार जिले में जन समस्या निवारण शिविर जल्द शुरू करने क़े लिए ग्राम एवं तिथि निर्धारण हेतु आवश्यक कार्यवाही करने क़े निर्देश दिए। कलेक्टर ने बैठक में समय -सीमा क़े प्रकरणों सहित विभागीय योजनाओं एवं निर्माण कार्यो क़े प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।

कलेक्टर श्री सोनी ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण क़े निर्देशानुसार जिले में  13 जुलाई 2024 को लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।लोक अदालत क़े लिए राजस्व न्यायालयो में खंडपीठ का गठन कर दिया गया है। उन्होंने लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकारणों का निराकरण कराने क़े निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में साफ-  सफाई एवं गुणवात्तपूर्ण निर्माण कार्यो पर जोर देते हुए सभी सीएमओ को प्रतिदिन प्रातः नगर में साफ सफाई का जायजा लेने तथा कड़ी निगारनी रखने क़े निर्देश दिए। इसके साथ ही सामुदायिक शौचालयों की साफ -सफाई, ठोस अपशिष्ट पदार्थो क़े निपटान की व्यवस्था तथा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु तैयारी क़े भी निर्देश दिए।

कलेक्टर ने स्कूल जतन योजना अंतर्गत शाला भवनों क़े मरम्मत कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता जाँच अंतरविभागीय समिति से कराएं। जर्ज़र स्कूल भवनों का चिन्हांकन कर सम्बंधित ग्राम पंचायतों से प्रमाण पत्र लें एवं रिपोर्ट राज्य कार्यालय को प्रेषित करें। उन्होंने किसी भी जर्ज़र शाला भवन में बच्चों को नहीं बैठाने की सख्त हिदायत जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण की समीक्षा करते हुए  जिन  हितग्राहियों को तीसरी किश्त की राशि का भुगतान कर दिया गया है उनके आवास को आगामी अगस्त माह क़े पहले सप्ताह में पूर्ण कराने क़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचयतों में सबसे अधिक आवास निर्माण लंबित है वहां प्राथमिकता क़े आधार पर पहले पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल सहित सभी एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ एवं विभिन्न विभागों क़े जिला अधिकारी उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments