गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में अब तक कुल 5787 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 5417 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया। साथ ही बचे हुए 370 आवेदनों को समय-सीमा में दर्ज किया गया। जिसमें बी-1 पठन 4, फौती नामांतरण-138, बंटवारा-33, अभिलेख त्रुटि सुधार-57, किसान किताब-103, आरबीसी.6-4 के 2, आय,जाति, निवास-5225, एवं अन्य-229 आवेदन शामिल है। इसी तरह राजस्व पखवाड़ा के तहत आज शिविरों में कुल 248 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से 164 आवेदनों का निराकरण किया गया एवं 84 आवेदनों को समय-सीमा में दर्ज किया गया है। प्राप्त आवेदनों में तहसील बलौदाबाजार-132, लवन-3, पलारी- 16, भाटापारा-9, सिमगा-4, सुहेला-3, कसडोल-32, टुण्डरा-46 एवं सोनाखान-49 आवेदन शामिल है। जिसमें से तहसील बलौदाबाजार- 132, सुहेला-3, कसडोल-29 आवेदनों का निराकरण किया गया है।
उक्त शिविर में राजस्व अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित पटवारी, कोटवार, सरपंच सचिव भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश में राजस्व पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिले के 88 ग्राम पंचायतों में 1 से 15 जुलाई तक विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। 10 जुलाई को विशेष शिविर का होगा आयोजन राजस्व पखवाड़ा शिविर 10 जुलाई को चांपा, डोंगरा,दतरेंगी, खैरी, औरेठी,रावन, छरछेद, बिलारी(ज) में विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा।
Comments