मंडला उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत

मंडला उपकेन्द्र में 3.15 एम.व्ही.ए. के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर को किया गया ऊर्जीकृत

 

राजनांदगांव :  छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत अधोसंरचना विकास योजना के अन्तर्गत खैरागढ़ जिले के ग्रामीण अंचलों में समुचित वोल्टेज पर निर्बाध व गुणावत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विद्यमान उपकेन्द्रों में स्थापित पॉवर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में अमलीपारा उपसंभाग के अन्तर्गत ग्राम मंडला में विद्यमान 33/11 के0व्ही0 उपकेन्द्र में 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त नये पॉवर ट्रांसफार्मर को स्थापित कर ऊर्जीकृत किया गया। इस प्रकार मंडला उपकेन्द्र की क्षमता 5 एम0व्ही0ए0 से बढ़कर 8.15 एम0व्ही0ए0 हो गई है।

इस अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के लग जाने से लगभग 20 ग्रामों में विद्युत प्रदाय की स्थिति और बेहतर हो गई है। विद्युत कंपनी के उच्चाधिकारियों के अथक प्रयासों से विद्युत विकास के लिए स्वीकृत इस कार्य से मंडला उपकेन्द्र के परिधि में आने वाले अनेक गांवों के किसानों तथा उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। खैरागढ़ संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री अषोक कुमार द्विवेदी ने बताया कि मंडला उपकेन्द्र में स्थापित 3.15 एम0व्ही0ए0 के अतिरिक्त पॉवर ट्रांसफार्मर के ऊर्जीकरण से ग्राम मंडला, खैरबना, डोकराभाठा, टेकाडीह, बाजगुड़ा, इतिकसा, भूरसाटोला, खौंघा, पिरचाटोला, पासलखैरा, केषला, बड़गड़ा, मालूद एवं केरबोरी के लगभग 3400 उपभोक्ताओं को उच्चगुणवत्ता की विद्युत सेवा का लाभ मिलेगा। इस कार्य को सफलतापूर्वक किये जाने पर मुख्य अभियंता श्री टी.के. मेश्राम एवं अधीक्षण अभियंता श्री के.सी. खोटे ने कार्यपालन अभियंता श्री ए.के. द्विवेदी, श्री ए.डी. टंडन, एम.के. साहू, सहायक अभियंता श्री के.के. सुनहरे,  श्री एस. पी. ठाकुर सुश्री ममता कर्मकार और उनकी टीम को बधाई दी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments