राजनादगांव : थाना डोंगरगांव दिनांक 10.07.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है ।
प्रार्थी भरत शर्मा आ0 दिनेश शर्मा , आयु “26 वर्ष , जाति ब्राम्हण , निवासी ग्राम आरी, तहसील – डोंगरगांव ,थाना डोंगरगांव , जिला राजनांदगांव, छ0ग0 ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह एक माह पुर्व से ही ग्राम आरी-कोनारी मे शीतला मंदिर के पास राकेश देवांगन के कॉम्लेक्स मे किराये पर “ गतिमान इलेक्ट्रीकल एण्ड रिपेयरिंग “ के नाम से इलेक्ट्रीक दुकान संचालन कर रहा है । रोज की तरह ही दिनांक 24.06.24 के रात्रि करीबन 09.30 बजे अपना इलेक्ट्रीक दुकान बंद कर घर आ गया । दिनांक 25.06.24 को सुबह करीबन 07.00 बजे राकेश देंवागन जी के द्वारा जरिेये फोन से सुचना दिया कि “ गतिमान इलेक्ट्रीकल एण्ड रिपेयरिंग “ दुकान का एक ताला टुटा हुआ है एवं एक मुड़ा हुआ व शटर थोड़ा खुला हुआ है , तब मै स्वयं दुकान पर पहूंचा और लोमेश पटेल ,एवं धनजय शर्मा के साथ दुकान के सामने देखा तो ताला टुटा हुआ एवं शटर आधा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो दुकान मे रखे इलेक्ट्रीकल सामान बिखरा हुआ था , सामानो को उठा कर सही जगह रखे एवं चेक करने पर पता चला कि 30 नग सिंलिंग फैन , 03 नग होम थियेटर , 02 नग स्पीकर बॉक्स , 04 नग एम्प्लीफायर ,20 नग डीटीएच केबल , 09 नग डीटीएच बॉक्स , 02 नग LED टीवी ओनिडा कंपनी की 32 इंची , 01 02 नग LED टीवी क्राउन कंपनी की 21 इंच , 09 नग किसान टार्च , 10 नग छोटा टार्च , 03 नग चार्जिंग पंखा , 50 नग लाईटर , 20 नग 09 वाट बैटरी 12 नग पेचकस ,10 नग ACDC लाईट , 02 नग डीटीएच छतरी ,20 थ्री पिन लीट वायर , 03 नग मेगाफोन , 20 नग फेनराड , 20 नग कॉपर वायर , 20 नग लुज वायर , कुल कीमती करीबन 72000/- रूपये का नही था जिसे दिनांक 24.06.24 एवं 25.06.24 के दरम्यानी रात्रि मे किसी अज्ञात चोर के द्वारा शटर का ताला तोड़कर शटर को हल्का उठाकर अंदर प्रवेश कर दुकान मे रखे उक्त सामानों को चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अप0 पंजी0 कर विवे0 मे लिया गया है कि अप0 विवे0 दौरान जरिये मुखबीर पता चला कि ग्राम तिलईरवार निवासी खिलेन्द्र कुमार उर्फ बंटी के द्वारा इ्रलेक्ट्रानिक सामान को फक्कीटोला के किसी व्यक्ति के पास बिक्री किया है , कि सुचना पर हमराह स्टॉफ ग्राम तिलईरवार पहूंच कर संदेही आरोपी खिलेन्द्र कुमार उर्फ बंटी का पता साजी किया जो घर पर मिला जिसे ग्राम आरी के“ गतिमान इलेक्ट्रीकल एण्ड रिपेयरिंग “ दुकान मे चोरी हुये एवं चोरी करने के संबंध मे पुछताछ किया जो अपने साथी सुरज कोसरे राकेश निर्मलकर एवं राकेश कुमार साहू के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया जिसका मौके पर मेमोरण्डम कथन लिया गया है , जिसमे वाहन क्रमांक CG08AR6420 मे चोरी किये गये ईलेक्ट्रानिक सामान को भरकर ग्राम फक्कीटोला निवासी लक्ष्मीनारायण साहू के घर मे ले जाकर बेचना बताया है , हमराह स्टॉफ आरोपी मय गवाहान के ग्राम फक्कीटोला पहूंच कर लक्ष्मीनारायण साहू के संबंध मे पतासाजी कर पुछताछ किया गया लक्ष्मीनारायण साहू पिता रेखलाल साहू , के द्वारा लक्ष्मीनारायण साहू को घर पर उपस्थित नही होना व कहां है के संबंध मे कोई जानकारी नही होना बताया ,तलाशी पंचनामा तैयार कर लक्ष्मीनारायण साहू के घर पर समक्ष गवाहान के तलाशी लिया गया , तलाशी के दौरान चोरी गये सामानो मे से 16 नग सीलिंग फैन , 18 नग पंखे का ब्लेड , 02 नग LED टीवी , एक नग होम थियेटर , 02 नग स्पीकर बॉक्स , 03 नग एम्पीफायर 09 नग रेचार्रेबल टार्च , 15 बंडल वायर , 09 नग थ्रीपिन एवं 13 डिजिटल केबल वायर को समक्ष गवाहों के बरामद किया गया है जिसे आरोपी खिलेन्द्र कुमार उर्फ बंटी साहू निवासी तिलईरवार , के पेश करने पर समक्ष गवाहान के दिनांक 09.07.2024 के 18.59 बजे जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया ,एवं दिनांक 09.07.2024 के 19.10 बजे आरोपी को गिर0 किया गया है । आरोपी को गिर0 की पुर्व सूचना एवं उनके परिजन को गिर0 की सूचना दी गई है । मामले मे जप्त सामान एवं आरोपी को लेकर थाना डोंगरगांव आया रात्रि होने से आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर नही भेजा गया था , आज दिनांक 10.07.24 को जरिये मुखबीर सूचना मिली की प्रकरण के फरार आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू अपने घर पर है , एवं कहीं बाहर भागने की फिराक मे है व जाने की तैयारी कर रहा है कि सूचना पर हमराह स्टॉफ पहूंच कर ग्राम फक्कीटोला मे पहूंचकर घेराबंदी कर दबिश दिया , आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू घर पर ही मिला जिसे पुछताछ करने पर चोरी का ईलेक्ट्रानिक सामान आरोपीगण से खरीदना जुर्म स्वीकार किया जिसे प्रकरण मे गिर0 की मंशा से अवगत कराकर दिनांक 10.07.24 को गिर0 किया गया है , मामला अजमानतीय होने से गिर0की सूचना परिजन को दी गई है , आरोपी को साथ लेकर थाना डोंगरगांव आया , दोनो आरोपीगण का सीएचसी डोंगरगावं से स्वास्थ परीक्षण कराया गया है, मामले मे आरोपीयों को धारा 457,380,34 , 411 भादवि के तहत गिर0 किया गया है । मामले मे विवेचणा अपुर्ण होने से आरोपीगणों को ज्युडिशियल रिमांड पर दिनांक 10.07.24 से दिनांक 24.07.24 तक पेश किया गया है उक्त कार्यवाही मे थाना डोंगरगांव से निरी0 उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे सउनि देवकुमार रावटे, प्र0आर0 693 भुपेन्द्र कौंचे , आर0 390 जितेश साहू , आर0 960 गौरव शेण्डे ,आर0 1507 राकेश कुमार साहू , आर0 499 गुलशन कंवर , का विशेष भुमिका रही है ।
Comments