मोटर सायकल चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा

मोटर सायकल चोर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढा

राजनांदगांव  : प्रार्थी तरूण काछी पिता बालाराम काछी उम्र 20 साल निवासी गौरी नगर रेल्वे क्रासिंग के पास राजनांदगांव का दिनांक 09.07.2024 को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की घटना दिनांक 26.06.2024 से 27.06.2024 के मध्य रात्रि मे के0जी0एन0 बिरयानी नया बस स्टैण्ड राजनांदगांव के पास इसके मोटर सायकल बुलेट रायल इनफिल्ड क्लासिक क्रमांक सी0जी0 08 ए एल 8133 सिल्वर कलर कीमती 80000 रूपये एवं एक नग वन प्लस मोबाईल कीमती 10000 रूपये जुमला कीमती 90000 हजार रूपये को कोई अज्ञात चोर चोरी ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। कायमी से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया।

पुलिस अधीक्षक महोदय राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व साइबर सेल प्रभारी विनय परमार के नेतृत्व मे थाना कोतवाली व साइबर सेल राजनांदगांव से टीम गठित कर ,अज्ञात आरोपी का पता तलाश के लिए  घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीव्ही कैमरे के फुटेज को खंगाला गया। फुटेज मे मिले क्लू के आधार एवं मुखबीर की सूचना पर आरोपी मिथलेश मारकण्डे पिता स्व0 महेश मारकण्डे उम्र 24 साल साकिन सतनामी पारा लखोली थाना कोतवाली जिला राजनांदगांव (छ0ग0) को घेराबंदी कर हिरासत मे लेकर पूछताछ करने पर उक्त बुलेट व मोबाईल को चोरी करना स्वीकार किया। साथ ही ग्राम पदमुतरा मे एक हीरो मोटर सायकल को चोरी करना बताया कि आरोपी के कब्जे से एक बुलेट रायल इनफिल्ड कीमती 80000 रूपये एक हीरो मोटर सायकल कीमती 30000 रूपये एक वन प्लस मोबाईल कीमती 10000 रूपये जुमला कीमती 120000 रूपये जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी के प्रर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आज दिनांक 10.07.2024 को विधिवत गिरफ्तार न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया। जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल राजनांदगांव मे दाखिल किया गया

आरोपी अदातन चोर है इसके खिलाफ पूर्व मे थाना कोतवाली राजनांदगांव मे अप0क्र0 480/22 धारा 379 भादवि0, इस्तगासा क्र0 02/23 धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि0 एवं अप0क्र0 95/23 धारा 379 भादवि0 कायम कर चालान किया जा चुका है। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, प्र0आर0 शंभूनाथ द्विवेदी , आरक्षक प्रख्यात जैन,नेमसिंह साहू साइबर सेल से अविनाश झा एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments