जोशीलमती सोसाइटी में विशेष आमसभा का आयोजन   

जोशीलमती सोसाइटी में विशेष आमसभा का आयोजन   

गैदाटोला  : आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित जोशीलमती  में विशेष आमसभा का आयोजन किया गया जिसमें पूरे 11 गांव  जोशीलमती, कोलिहालमती, कोलियरी, खोरा टोला, गर्रापार, मावली चुवा ,दैहान,  केशाल हर्राटोला ,पठान ढोड़गी,थैली टोला,दतरेंगा  आदि गांव के कृषक सदस्य गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। जिसमें समिति के प्रभारी समिति प्रबंधक गणपत सिन्हा द्वारा वार्षिक आय व्यय की जानकारी को पढ़कर सुनाया गया । जिसको कृषक सदस्यों ने भूरी भूरी प्रशंसा की और ताली बजाकर स्वागत किया। जिसमें प्रमुख रूप से हिरेंद्र साहू मंत्री जिला किसान मोर्चा राजनांदगांव, जोशीलमती समिति का पुर्व अध्यक्ष  तिलोचन साहू,पुर्व उपाध्यक्ष लोकनाथ साहू, कोमल साहू, तामेश्वर पटेल,मिलन चन्द्रवंशी, घनश्याम साहू , बालमुकुंद कुंजाम सरपंच ग्राम पंचायत गर्रापार, टेमन लाल साहू, ताजू राम चंद्रवंशी, सेवाराम साहू, उदय रामचंद्र वशी, सुखदेव राम साहू, भागवत कस्तूरे चंद्रभान को र्राम इंद्र कुमार चंद्रवंशी, प्रभारी समिति प्रबंधक गनपत सिन्हा मानसिंह साहू,इन्दू राम, संतोष कुमार, लोमनसिंह धुर्वे, मोहन साहू, लोकनाथ साहू ,मोती साहू, सनत साहू ,डॉक्टर जामवंत साहू, भगवान दास साहू,बीपत साहू, तुलसीराम सहित हजारों की संख्या में कृषक सदस्यगण उपस्थित रहे, आमसभा सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments