निशुल्क दो दिवसीय  महालक्ष्मी अर्चन  कुंडली विश्लेषण शिविर  950 भक्तों की उपस्थिति में संपन्न 

निशुल्क दो दिवसीय  महालक्ष्मी अर्चन  कुंडली विश्लेषण शिविर  950 भक्तों की उपस्थिति में संपन्न 

 

 राजनांदगांव  :  आयोजन समिति  के संयोजक राहुल अग्रवाल आयोजन अध्यक्ष  मयंक  कृष्णा शर्मा उपाध्यक्ष रितेश यादव कोषाध्यक्ष संदेश  सचिव सौरभ खंडेलवाल  सहसचिव प्रशांत अग्रवाल ने बताया की कार्यक्रम स्थल में भव्य आकर्षक स्वागत द्वार , नैनाभीराम स्टेज सजाया गया, साथ ही दो एलईडी स्क्रीन लगाई गई  संस्कारधानी राजनंदगांव में  विख्यात   पंडित विनोद दुबे का दो दिवसीय निशुल्क  कुंडली विश्लेषण शिविर  जबलपुर वालों का  6   एवं 7 जुलाई    स्थान अग्रसेन भवन भरका पारा राजनंदगांव में  950 भक्तों  की उपस्थित संपन्न  संस्कारधानी राजनांदगांव में पहली बार निशुल्क  दो दिवसीय कुंडली विश्लेषण शिविर में  भारत के  विभिन्न राज्यों,  प्रदेशों  हरियाणा उड़ीसा महाराष्ट्र , उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल , पंजाब ,बिहार , मध्य प्रदेश ,  देवभूमि उत्तराखंड  से  465 भक्तों का आगमन संस्कारधानी की भूमि में हुआ है  आयोजन समिति द्वारा उपस्थित भक्तों का स्वागत तिलक लगाकर किया गया    सैकड़ो की संख्या में  भक्तों ने  सामूहिक निशुल्क  महालक्ष्मी का पूजन अर्चन किया तत्पश्चात प्रख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद दुबे जी द्वारा उपस्थित भक्तों का  निशुल्क कुंडली विश्लेषण कर विभिन्न उपाय बताए गए उपाय सुनकर राजनांदगांव एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 85 भक्त एवं विभिन्न राज्यों के   165  भक्तों ने अपनी समस्या का हल पाया ।उपस्थित भक्तों लिए दोनों दिन  निशुल्क चाय नाश्ता एवं जल  जल व्यवस्था की गई थी जिसमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए डिस्पोजल का उपयोग ना करते हुए तांबे का लोटा एवं स्टील के गिलास पानी पीने के लिए उपलब्ध कराए गए ।  विभिन्न राज्यों से पधारे सभी ने व्यवस्थाओं की भूरि भूरि प्रशंसा की एवं यह आयोजन दोबारा करने की अपील करते हुए कहा कि हम संस्कारधानी   राजनांदगांव दोबारा  आएंगे  यहां का अतिथि सत्कार बड़ा ही प्रशंसनीय एवं प्रेरणादाई  है ।

आयोजन में अतिथि के रूप मे   माननीय श्री मधुसूदन यादव जी उपाध्यक्ष प्रदेश भाजपा ,छत्तीसगढ़ , माननीय श्री जितेंद्र मुदलियार पूर्व अध्यक्ष युवा आयोग छत्तीसगढ़ शासन एवं विभिन्न समाज के अध्यक्ष व वह महिला अध्यक्ष एवं  माननीय श्रीमती शारदा तिवारी समाजसेवी  माननीय श्री अशोक पांडेजी संपादक  नादगांव टाइम्स राजनंदगांव,  रायपुर से पधारे मीडिया के  अतिथि  गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए समिति की ओर से  अतिथि जनों का सम्मान किया गया । आयोजन को सफल बनाने में विशेष आमंत्रित सदस्य भावेश अग्रवाल ,  स्वागत प्रमुख शिव वर्मा , गणेश पवार,महेश शर्मा दिनेश अग्रवाल रवि शर्मा प्रशांत अग्रवाल मनीष यादव अरविंद गुप्ता, लोकेश अग्रवाल  कैलाश गुप्ता, करण अग्रवाल ,चैतन्य अग्रवाल रोहित शर्मा प्रभात गुप्ता एवं सनातन धर्म महिला मंडल की प्रदेश अध्यक्ष मौसमी शर्मा, ममता शर्मा मीना पांडे मंजू लता जोशी, प्रीति गुप्ता  सविता जोशी , प्रतिभा खंडेलवाल आरती गुप्ता , कीर्ति अग्रवाल  एवं अन्य साथियों का विशेष योगदान रहा । बाल रत्न मंच सेवा समिति ने आयोजन को सफल बनाने के लिए  सभी का नतमस्तक होकर आभार व्यक्त किया ।उपरोक्त जानकारी आयोजन समिति के संयोजक राहुल अग्रवाल एवं सचिव सौरभ खंडेलवाल ने दी ।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments