बारनवापारा अभ्यारण्य एवं सीमावर्ती वनक्षेत्रों में विचरण कर रहे बाघ की सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग के संबध में कार्यशाला हुआ संपन्न

बारनवापारा अभ्यारण्य एवं सीमावर्ती वनक्षेत्रों में विचरण कर रहे बाघ की सुरक्षा एवं मॉनिटरिंग के संबध में कार्यशाला हुआ संपन्न

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : विगत 04 माह से जिला बलौदाबाजार- भाटापारा के अंतर्गत विचरण कर रहे बाघ के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु डब्ल्यू डब्ल्यू एफ एवं नोवा नेचर के सहयोग से आज 10 जुलाई को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य वन संरक्षक, (व.प्रा.) मुख्य वन संरक्षक, (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती-सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर के विशेष आग्रह पर बाघ गतिविधियों एवं रहवास हेतु श्री उपेन्द्र कुमार दूबे डब्ल्यू डब्ल्यू एफ को बारनवापारा अभ्यारण्य में आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में उपेन्द्र दुबे के द्वारा पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से बाघ के व्यवहार एवं अन्य गतिविधियों के बारे में बारीकी से विस्तृत जानकारी साझा किया गया। उनके द्वारा बाघ विचरण क्षेत्र में की जाने वाली गतिविधियों, ट्रैकिंग के संबंध में निर्धारित एस ओ पी एवं विचरण क्षेत्र में विभिन्न वन्यप्राणियों के खान-पान और व्यवहार के बारे में विस्तार से चर्चा कर जानकारी दी गई। इसके पश्चात् आनंद कुदरया, अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य के द्वारा विगत लगभग 04 माह में बाघ विचरण के संबंध में पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी साझा किया गया एवं आगे की कार्ययोजना से समस्त स्टाफ को अवगत कराया गया। वनमण्डल अंतर्गत 200 ट्रैप कैमरा के मदद से बाघ विचरण की सतत् निगरानी की जा रही है। बाघ की सुरक्षा हेतु विशेष स्थानीय ग्रामीणों की मद्द से बाघ निगरानी दल बनाया गया है एवं बारनवापारा अभ्यारण्य में बाघ निगरानी हेतु ‘‘टायगर सेल‘‘ का भी गठन कर, कार्यालय स्थापित किया गया है। जहॉ पर प्रतिदिन बाघ की जानकारी एकत्रित कर संधारित की जा रही है। समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , द्वारा चलाये जा रहे अभियान में ‘‘एक पेड़ मॉ के नाम‘‘ के तहत् बारनवापारा अभ्यारण्य में तपेश झॉ प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य वन विकास निगम लि. एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा अपने-अपने माता के नाम पर एक-एक पौधा रोपित किये। बाघ के संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित कार्यशाला में प्रमुख रूप से तपेश झॉ प्रबंध संचालक, छ.ग. राज्य वन विकास निगम लि.विश्वेश कुमार मुख्य वन संरक्षक, (वन्यप्राणी) एवं क्षेत्र संचालक उदन्ती सीतानदी टायगर रिजर्व रायपुर छ.ग. श्रीमति एम.मर्सीबेला क्षेत्रीय महाप्रबंधक वन विकास निगम,मयंक अग्रवाल,वनमण्डलाधिकारी बलौदाबाजार, अक्षय दिनकर भोसले, प्रशिक्षु आई.एफ.एस. प्रभारी उपवनमंडलाधिकरी कसडोल,विपुल अग्रवाल प्रशिक्षु आई.एफ.एस. प्रभारी वन परिक्षेत्र अधिकारी अर्जुनी,आनंद कुदरया अधीक्षक बारनवापारा अभ्यारण्य,सुनिल खोब्रागड़े परिक्षेत्र अधिकारी बारनवापारा,जीवन लाल साहू परिक्षेत्र अधिकारी कोठारी,पुष्पेन्द्र साहू परिक्षेत्र अधिकारी देवपुर,अनिल वर्मा परिक्षेत्र अधिकारी बल्दाकछार सुनीत साहू परिक्षेत्र अधिकारी, सोनाखान एवं बारनवापारा अभ्यारण्य,देवपुर,सोनाखान, बल्दाकछार तथा वन विकास निगम के समस्त अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहें।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments