मोहला : कलेक्टर एस जयवर्धन ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिलाधिकारीयों के साथ जिले के विभिन्न अंचलों से आए आमजनों से भेंटकर उनकी समस्याओं, मांगों और शिकायतों को सहानुभूति पूर्वक सुना। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों से कहा कि दूर दराज से आए नागरिकों की समस्याओं को सुनें। साथ ही साथ उनकी समस्या से निजात दिलाने में गंभीरता का परिचय भी दें। कलेक्टर जनदर्शन में आज 17 आवेदन प्राप्त हुए प्राप्त सभी आवेदनों को ऑनलाइन पंजीयन करने के साथ ही संबंधित विभाग में भेजे जाने की कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर जनदर्शन में आये अं.चौकी वार्ड नं. 06 की निवासी कुमारी अदिति खिलाड़ी ने अपने उच्च शिक्षा हेतु अनुदान प्रदाय करने संबंधित आवेदन प्रेषित किया है। कु.अदिति ने आवेदन देते हुए बताया की मेरे माता-पिता मजदुर हैं, मजदुरी करके हमारे परिवार का गुजर बसर चलता है, मैं आगे नर्सिग की पढ़ाई करना चाहती हूं, परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते मेरे पढ़ाई का खर्च वहन नही कर सकते हैं। इसी प्रकार औंधी निवासी श्रीमति लक्ष्मन्तीन बाई ठाकुर ने अपने समस्या से निजात पाने पेंशन प्रकरण संबंधित आवेदन प्रेषित किया। इसी प्रकार ग्राम गोटाटोला निवासी ओमप्रकाश कुंभकार ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के बीमा क्लेम का पैसा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया गया। इसी प्रकार मानपुर वि.ख के ग्राम पंचायत - टोहे, तुमड़ीकसा, परालझर्री के समस्त ग्रामवासीयों ने पटवारी प्रशांत धुर्वे का स्थानांतरण रोकने के संबंध में आवेदन दिये। इसी प्रकार ग्राम विचारपुर केे समस्त ग्रामवासीयों ने सेजेस इंग्लिश मिडियम स्कुल विचारपुर में शिक्षकों/प्रचार्य की समस्या का निराकरण करने के संबंध में आवेदन दिया गया साथ ही ग्रामवासियों द्वारा जल्द निराकरण की मांग की गई हैं। इसी प्रकार जिले के सभी क्षेत्रों से आये आवेदनकर्ताओं ने अपने समस्याओं से निजात पाने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन प्रेषित किये हैं।
Comments