खण्ड स्तरीय जल संवाद कार्यक्रम में हुए विविध आयोजन,जल संरक्षण की आवश्यकता पर सबने लिया शपथ

खण्ड स्तरीय जल संवाद कार्यक्रम में हुए विविध आयोजन,जल संरक्षण की आवश्यकता पर सबने लिया शपथ

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद/ छुरा: विकासखंड स्तरीय जल संवाद कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय सांस्कृतिक भवन छुरा में किया गया । कैच द रैन थीम पर आधारित नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान के इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रुप में तोकेश्वरी मांझी जनपद अध्यक्ष, विशेष अतिथि राजेश साहू जिलाध्यक्ष भाजपा, एवं अतिथि के रुप में थानेश्वर कंवर सभापति जनपद छुरा, नीलकंठ ठाकुर जनपद सदस्य, हेमलता ध्रुव जनपद सदस्य, अब्दुल समद खान पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत, आर के ध्रुव सीईओ, लालसिंह मरकाम सीएमओ मंचासीन हुए। सर्वप्रथम सभी अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना की गई पश्चात कलश पूजन किया गया। अतिथियों का स्वागत पी आर सिरमौर एसडीओ छुरा जल संसाधन, एम के पांडोरिया एसडीओ पांडुका जल संसाधन, कुलेश्वर जोशी एसडीओ जल संसाधन फिंगेश्वर, सब इंजीनियर गण विकास ध्रुव राहुल साहू होमी साहू‌ वेदिका सांडिल्य बसंत वर्मा, गणेशराम आदि के द्वारा बैच लगाकर किया गया साथ ही सभी अतिथियों को पौधा भेंटकर सम्मान किया गया पश्चात स्वागत उद्बोधन व आयोजन के उद्देश्य को एसडीओ जोशी ने सबके बीच विस्तार से रखते हुए कहा कि आज यह स्थिति आ गई है कि हम बीस रुपये लीटर में पानी खरीद कर पी रहे हैं यदि हम जल संरक्षण के प्रति सजग सावधान नहींं हुए तो इससे बुरे दिन आने वाले दस बीस साल में देखने को मिलेगा पांच तत्वों में हमारे जीवन के लिए जल दूसरा महत्वपूर्ण तत्व है अपने उद्बोधन में तोकेश्वरी मांझी ने कहा कि धरती का तापमान बढ़ने से जल का स्तर नीचे चला जा रहा है जिससे जल संकट गहराता जा रहा है वर्षा अनियमित एवं अनियंत्रित हो रही है महिलाएं जल संकट को सबसे अधिक समझती है हमें वर्षा के पानी को संरक्षित करने व धरती के भीतर पहुंचाने हेतु जन आंदोलन करना होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार जल संरक्षण के लिए योजनाएं बना रही है हर तबके के लोगों को पानी मुहैया कराने जल जीवन मिशन योजना देश भर में लागू है अब्दुल समद खान ने पेड़ लगाने पर जोर देते हुए कहा कि पेड़ धरती के भीतर के जल को उपर उठाता है व पर्यावरण का संतुलन बनाने में एवं वर्षा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम को सीईओ आर के ध्रुव ने भी संबोधित किया कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से शार्ट फिल्म दिखाई गई एवं कोंडागांव बस्तर के जत्था कलाकारों द्वारा नृत्य एवं जल संरक्षण पर आधारित नुक्कड नाटक प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं के लिए गीत कविता भाषण रंगोली की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें जल संवाद भाषण में प्रथम ख्याति शर्मा सेजेश, द्वितीय रानू जायसवाल कन्या छुरा तृतीय टिकेश्वरी साहू कन्या छुरा निबंध प्रतियोगिता प्रथम डोमेश्वरी यादव सेजेस छुरा,द्वितीय निमिशा ध्रुव आदर्श पूर्व मा विद्यालय ‌तृतीय हंसिका सांडे सेजेस छुरा, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम हर्षिता सिन्हा सेजेस छुरा द्वितीय लक्ष्मी सोरी जिज्ञासा जगत कन्या छुरा तृतीय टिकेश्वरी साहू कन्या छुरा को अतिथियों के कर कमलों से मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया व सभी प्रतिभागियों को व उनके प्रभारी शिक्षक शिक्षिकाओं को सांत्वाना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कुलेश्वर जोशी एसडीओ ने जल शपथ दिलाया। मितानिनों द्वारा जल कलश यात्रा स्थानीय प्राथमिक स्कूल तक निकाली गई पश्चात पौधारोपण अतिथियों अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक हीरालाल साहू द्वारा किया गया एव आभार पी आर सिरमौर ने व्यक्त किया।सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था विभाग द्वारा की गई थी कार्यक्रम में के के सिंग पीएचई विभाग सुनील साहू उद्यानिकी विभाग, के एस मतावले सीईओ, कयाराम यादव वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी जनपद, पीएल साहू करारोपण अधिकारी जनपद के के साहू प्राचार्य पत्रकार गण यशवंत यादव अशोक दीक्षित उज्जवल जैन कुलेश्वर सिन्हा परमेश्वर राजपूत प्रकाश यादव, मेशनंदन पांडे यामिनी चंद्राकर आदि एवं गमेश कुमार नेताम प्रशांत चंद्राकर रोशनी नारंग आशा साहू आशा गुप्ता, शांति बाई नेताम खोलबाहरा निषाद संकुल समन्वयक सीमा सिंग सेनसर सेजेश सहित मितानिन,महिला स्वसहायता समूह के सदस्य विभिन्न विभागों के कर्मचारी अधिकारी व छात्र छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments