राजनांदगांव: पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा अवैध शराब बिक्री/परिवहन जुआ, सट्टा की रोकथाम हेतु जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ श्री आशीष कुंजाम के प्रर्यवेक्षण में दिनांक 14/07/2024 को थाना छुरिया पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना मिलने पर छुरिया धुपसाल मार्ग में बना टपरी ग्राम कुमर्रा छुरिया पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहे झनक निषाद पिता परसु निषाद उम्र 24 साल निवासी वार्ड नंबर 08 छुरिया थाना छुरिया जिला राजनांदगांव को गिरफ्तार किया गया मामला जमानतीय होन एवं सक्षम जमानतदार पेश करने पर जमानत मुचलका पर छोडा गया है ।
आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक बोरी में रखा 27 पौव देशी शोले प्लेन शराब कुल 4.860 बल्क लीटर कीमती 2430/-रूपये, बिक्री रकम 1170/-रूपये नगदी एवं स्कुटी एक्टिवा क्रमांक CG 08 AF 9409 कीमती 60000/-रूपये कुल जुमला 63,600/-रूपये को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया ।
उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक ओमसिंह साहू, आरक्षक 460 फुलेन्द्र राजपुत एवं आरक्षक 1596 भुनेश्वर वर्मा का विशेष योगदान रहा।
Comments