राजनांदगाव : आज दिनांक 14.07.2024 को निवासी द्रोपती यादव पति विजय यादव निवासी जिला बालौदाबाजार का ई-रिक्शा में सामान छूट जाने से प्रार्थिया द्वारा यातायात शाखा आकर बताने पर नया बस स्टैण्ड चौक में लगे सीसीटीव्ही कैमरा फुटेज चेक कर ई-रिक्शा में लगे यूनिक नंबर 942 के माध्यम से ई-रिक्शा चालक से संपर्क कर छूटे सामान को यातायात शाखा में वापस दिलाया गया। आम लोगों से अपील है कि जिस टेम्पो, आटो, ई-रिक्शा वाहन में यात्रा कर रहे है उसका यूनिक नंबर क्या है एवं यूनिक नंबर देखकर ही टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा में यात्रा करें। साथ ही सभी टेम्पो, आटो एवं ई-रिक्शा चालक सवारी बिठाने के पहले यात्रियों को अपने यूनिक नंबर से अवगत कराने पश्चात ही सवारी बिठाये। यात्रियों द्वारा अपना कीमती सामान वाहन में भूलने पर यूनिक नंबर के माध्यम से उस वाहन का सम्पूर्ण जानकारी यातायात कार्यालय से ली जा सकती है।
Comments