राजनांदगांव : पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव के नेतृत्व में सर्व यादव महासभा राजनांदगांव के पदाधिकारीगणों ने संस्कारधानी की राष्ट्रीय राइफल शूटर खिलाड़ी कोमल श्रीवास का सम्मान किया। पूर्व सांसद के मोतीपुर स्थित निज निवास में आयोजित एक सादे सौजन्य भेंट कार्यक्रम में जिले के झेरिया, कोसरिया एवं ठेठवार यादव समाज के प्रतिनिधियों ने पूर्व सांसद मधुसूदन के साथ शहर की इस होनहार राइफल शूटिंग खिलाड़ी कोमल से भेंट कर उसका सम्मान व उत्साहवर्धन किया एवं उसके संघर्षमय जीवन के अनुभव जाने। इस प्रतिनिधि मंडल में कोसरिया यादव समाज के जिला अध्यक्ष कंसुराम यादव, शहर अध्यक्ष महेश कुमार यादव, उपाध्यक्ष राधे लाल यादव सहित सर्व यादव समाज के शीलू राम, कार्तिक राम, दुर्गा, हरिश्चंद्र, विजय, उपेंद्र, रितेश , विनोद (बंटी), नरसिंह, गरीबा राम, सुदेश, अमन, चेतन, पार्षदद्वय राजेश यादव एवं दुर्गेश यादव एवं साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पूर्व सांसद मधुसूदन ने प्रतिभावान राईफल शूटर खिलाड़ी कोमल श्रीवास की प्रशंसा करते हुए सभा को बताया कि कोमल ने अपने जीवन में बहुत कठिन संघर्ष करके सफलता प्राप्त की है और राजनांदगॉव शहर, जिला एवं पूरे प्रदेश को अपने खेल प्रदर्शन से गौरवान्वित किया है। राष्ट्रीय खिलाड़ी कोमल ने अपने जीवन संघर्ष एवं उपलब्धियों के बारे में यादव महासभा को बताया कि वह एक साधारण परिवार में पली बढ़ी है, उनके पिता सुरेश श्रीवास वनरक्षक है एवं उनकी माता एक गृहणी है, जो जूनी हटरी राजनांदगांव में निवास करते हैं। कोमल की स्कूली शिक्षा वेसलीयन हिंदी मीडियम स्कूल से हुई है और उन्होंने स्नातक (बी.एस.सी. गणित) की परीक्षा दिग्विजय महाविद्यालय राजनांदगांव से एवं बी.पी.एड. दुर्ग यूनिवर्सिटी से उत्तीर्ण किया है। कोमल ने एनसीसी की ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट परीक्षा विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की है, जहां से उनकी रुचि राइफल शूटिंग में उत्पन्न हुई और इस खेल में उन्होंने कई पुरस्कार जीते । साथ ही साथ उन्हें एनसीसी अचीवर अवार्ड नई दिल्ली, स्वामी विवेकानंद अवार्ड, वीरता अवार्ड नई दिल्ली, के साथ-साथ छह बार राइफल शूटिंग की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयनित होने का श्रेय भी प्राप्त है । कोमल ने खेल के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी बेहतर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार के इनकम टैक्स विभाग में मल्टी टास्किंग स्टाफ के रूप में चयनित हुई हैं और वर्तमान में पटना,बिहार राज्य में अपनी सेवाएं दे रही है । कोमल ने अपने उपलब्धियों के लिए डॉ. रमन सिंह जी अध्यक्ष छ.ग.विधानसभा एवं विधायक राजनांदगॉव, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी एवं पूर्व महापौर स्वर्गीय शोभा सोनी जी का अभार मानते हुए बताया की इन तीनोें ने ही सदैव जीवन की विषम परिस्थितियों में प्रोत्साहन, मार्गदर्शन एवं आर्थिक सहारा देकर मुझे जीवन में बड़े लक्ष्य गढ़ने और हासिल करने के लिए प्रेरित किया है।
Comments