साध्वी प्रतिमा बहन द्वारा महिला शिविर का हुआ समापन

साध्वी प्रतिमा बहन द्वारा महिला शिविर का हुआ समापन

 

 

राजनांदगांव : नारी तू नारायणी है का संदेश देने वाली संत श्री आशारामजी बापू द्वारा प्रेरित महिला उत्थान मंडल द्वारा युवतियों व महिलाओं के व्यक्तित्व व आध्यात्मिक निर्माण हेतु मोहारा स्थित संत आशारामजी आश्रम में महिला योग-साधना शिविर का आयोजन किया गया । 

 शिविर में वक्ता के रूप से पूज्य बापूजी की साधिका शिष्या साध्वी प्रतिमा बहन एवं अहमदाबाद महिला आश्रम से आयी बहनो के द्वारा सम्पन्न हुआ । रायपुर से छत्तीसगढ़ समिति प्रमुख अनिता दीदी भी शिविर में उपस्थित रही । महिला योग-साधना शिविर में साध्वी प्रतिमा बहन ने महिलाओं व युवतियों को उत्तम चरित्र निर्माण, ओजस्वी, तेजस्वी जीवन जीने की कुंजियाँ बताई गई साथ ही जप-ध्यान व योगासन-प्राणायाम से अनेको बीमारियों से राहत पाने के बारे में बताया गया । साध्वी प्रतिमा बहन ने सत्संग में कहा कि नारी तू नारायणी, उठो ! जागो !! बनो तेजस्विनी !!! यह दिव्य संदेश भी दिया गया । आज के समय में जहां महिलाओ व युवतियों के चरित्र का हनन हो रहा है वहीं इस अभियान के माध्यम से उन्हें भारत देश की तेजस्विनी बनने के लिए प्रेरित किया गया । 

 

अहमदाबाद से आयी महिला उत्थान मंडल की बहनो ने कहा कि स्त्री-वर्ग का बहुत बड़ा योगदान परिवार व समाज निर्माण में हो सकता हैं यदि वह वर्ग संयमी, संस्कारी, सत्संगी व ईश्वरपरायण हो । और यदि इस वर्ग को जीवन का बाल्यकाल अथवा मध्यावस्था तक भी ऐसे संस्कार मिलना प्रारम्भ हो जाये तो कुछ कहना ही क्या । इसी उद्देश्य से पूज्य संत श्री आशारामजी बापू की प्रेरणा से देशभर में महिला उत्थान मंडल द्वारा अनेको सेवाकार्य किये जाते है जैसे दिव्य शिशु संस्कार, गर्भ संस्कार केंद्र, कैदी उत्थान कार्यक्रम, तेजस्विनि भव, गर्भ पात रोको अभियान, नारी सशक्तिकरण जैसे अनेको अभियान समाज तक पहुँचाने का से कार्य महिला मंडल की बहनो द्वारा जारी है । 

 

शिविर में मुख्य रुप से दिव्यता की ओर ले जाने वाले महान विभूतियों जैसे भक्तिमति मीरा बाई, विदुषी गार्गी, सती अनुसुइया, योगिनी स्वयंप्रभा, माँ सीता आदि की प्रेरणादायक जीवन कहानी व शांत, सत्यनिष्ठ, समता, साहस, नम्रता, आदर्श चरित्र निर्माण, आत्मबल बढ़ाने के प्रयोग, सहनशक्ति बढ़ाने वाले दिव्य सूत्र बतायी व सिखाई जाती है । कहानियों में विभिन्न स्पर्धा भी आयोजित की गई तथा विजेताओं को पुरुस्कार वितरण किया गया । शिविर के समापन में आदर्श महिला बनने के रहस्य बताया गया तथा पूरे शिविर में आदर्श महिला को विशेष पुरुस्कार दिया गया ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments