डोंगरगढ़ : दिनांक 14.07.2024 को थाना डोंगरगढ़ डॉयल- 112 को सूचना मिला कि एक विकलांग बुजूर्ग जो छिरपानी डोंगरगढ़ रैन बसेरा के आसपास काफी परेशान हालत मंे भटक रहा है कि सूचना पर डोंगरगढ़ पुलिस तत्काल मौके पर पंहूचकर बुजूर्ग से पुछताछ किया जिस पर बुजूर्ग अपना नाम रेखा गंधर्व पिता जय सिंह गंधर्व उम्र- 51 साल निवासी टिकरी पारा, दैहान चौक, गण्डई जिला के0सी0जी0 का रहने वाला बताया जो अपने घर से भटककर यहां पंहूच जाना बताया जिसकी सूचना थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा को मिलने पर तत्काल थाना प्रभारी डोंगरगढ़ द्वारा बुजूर्ग विकलांग पुरूष को सुरक्षार्थ पुलिस टीम के साथ उसके घर छुड़वाया जहां उसके परिजन द्वारा बुजूर्ग पुरूष को पूर्व से ही घर से कहीं चला जाना बताये जिसकी लगातार पता तलाश की जा रही थी बताये। बुजूर्ग विकलांग पुरूष को सकुशल घर पंहूचाने पर उसके परिजन द्वारा खुशी जाहिर करते हुये डोंगरगढ़ पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किये हैं।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डोंगरगढ़ निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक चन्द्रकांत सोनी एवं श्रीनिवास राव का विशेष योगदान रहा है।
Comments