12 अगस्त 2024 को पाटन से निकलेगी भव्य बोल बम कांवर यात्रा, बोल बम के जयकारे से गूंजेगा पूरा पाटन क्षेत्र

12 अगस्त 2024 को पाटन से निकलेगी भव्य बोल बम कांवर यात्रा, बोल बम के जयकारे से गूंजेगा पूरा पाटन क्षेत्र

 

 

दुर्ग : बोल बम कांवर यात्रा समिति की बैठक रेस्ट हॉउस पाटन में बोल बम कांवर यात्रा के संयोजक जीतेंद्र वर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। बैठक में कांवर यात्रा की तिथि और आगामी कार्ययोजना को लेकर कार्यक्रम तय की गई। इस वर्ष कांवर यात्रा का आयोजन 12 अगस्त 2024 को किया जाएगा। 

कांवर यात्रा के संयोजक जितेंद्र वर्मा ने बताया कि इस वर्ष सर्वसम्मति से विभिन्न योजना बनाया गया है, कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए सभी ने संकल्प लिया। बैठक में पाटन क्षेत्र के गांव-गांव से नागरिक आए हुए थे। विगत वर्ष कांवर यात्रा में पहुंचें श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए इस बार भी व्यापाक तैयारी की योजना बनाई गई है। इस वर्ष यात्रा को विगत वर्ष से और भी भव्य बनाया जाएगा।

जितेंद्र वर्मा संयोजक ने आगे कहा कि हर हर महादेव के जयघोष के साथ कांवर यात्रा का शुभारंभ सिद्देश्वर महादेव ओग्गर तालाब में रुद्राभिषेक के बाद ठाकुराइन टोला के लिए रवाना होगा। बोल बम कांवर यात्रा में विशाल जन सहभागिता हो इसके लिए सभी को गांव-गांव में प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गई हैं। बैठक में कांवर यात्रा को भव्य रुप देने व सफल आयोजन के लिए सभी से सुझाव प्राप्त कर रुपरेखा बनाई गयी।

बैठक में बोल बम कांवर यात्रा पाटन क्षेत्र के पदाधिकारी दिलीप साहू, विक्रम निषाद बिलासपुर ,योगेश निक्की भाले, नारद सेन, विनोद साहू, दामोदर चक्रधारी, लोकमणि चन्द्राकर, नेतराम निषाद, निशा सोनी,डेरहा वर्मा,केशव बंछोर, केवल देवांगन, सागर सोनी, कुणाल शर्मा, नोहर साहू, प्रवीण मढ़रिया, युवराज बया, वासु वर्मा, माधव वर्मा,राम जी वर्मा तिल्दा नेवरा,मिलन देवांगन,पूणेंद्र सिन्हा,नीलेश वर्मा, जलज वर्मा, अनुपम साहू,संजू वर्मा,पुष्कर साहू,गोरेलाल श्रीवास,रोशन वर्मा,महेश लहरी,पालू साहू,ईश्वर यदु, अश्वनी यदु,गोकुल वर्मा,मनोज वर्मा,राजेन्द्र साहू,अमित वर्मा,कुणाल महिलांगे,गोपीचंद धरमगुड़ी,जीवन कोसरे,योगेश सोनी,रानी बंछोर,सीता देवांगन,चंद्रप्रकाश देवांगन,हरप्रसाद आडिल,द्रोण चन्द्राकर,मनेंद्र वैष्णव,अजय वैष्णव,डॉ. जीत्तु,गोकुल वर्मा,सुनील वर्मा,संतोष शर्मा,समीर बन्छोर,योगेंद्र शुक्ला,महेंद्र कुंभकार आदित्य सावर्णि,विक्रम निषाद, चोवाराम वर्मा,अजय वैष्णव सहित पदाधिकारी, सदस्य व सैकड़ों शिवभक्त उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments