डोंगरगढ़: विकासखंड शिक्षा कार्यालय में जिला नोडल अधिकारी नितिन हिरवानी की उपस्थिति में विकासखंड डोंगरगढ़ के समस्त ग्राम पंचायत प्रभारियों की बैठक ली गई, जिसमें जिला नोडल द्वारा 15 जुलाई तक शिक्षार्थी एवं स्वयंसेवी की डोर-टू-डोर सर्वे कर आनलाईन करने हेतु निर्देशित किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कौर गरचा ने विकासखंड के वर्तमान आंकड़े पर फोकस करते हुए दिए गए लक्ष्य की प्राप्ति हेतु कार्य में तेजी लाने हेतु निर्देशित एवं प्रोत्साहित किया गया। विकासखंड स्रोत समन्वयक इनायत अली द्वारा भी उक्त कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रेरित किया गया। ब्लॉक नोडल मोहन साहू द्वारा फील्ड में अगर कोई समस्या या आनलाईन पंजीकरण में कोई तकनीकी समस्या आती है, तो अवगत कराकर सामंजस्य बना कर कार्य करने हेतु कहा गया। उक्त बैठक में संकुल समन्वयक राजेन्द्र ठाकुर, अमृत दास साहू, राजेश राजेकर की उपस्थिति रही।
Comments