एक पेड़ मां के नाम मुख्यमंत्री,मंत्री सहित सांसद ने किया पौधारोपण

एक पेड़ मां के नाम मुख्यमंत्री,मंत्री सहित सांसद ने किया पौधारोपण

 

 

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार:  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर आज मुख्यमंत्री द्वारा कसडोल स्थित विश्राम ग्रह में “एक पेड़ माँ के नाम अभियान” अन्तर्गत ‘बरगद’ का पौधा रोपण किया गया। इसी तरह जिला मुख्यालय स्थित पंडित लक्ष्मीप्रसाद तिवारी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं भाटापारा नगर के डी.के एस. कृषि महाविद्यालय के छात्रावास परिसर में उक्त अभियान अंतर्गत ‘मौलश्री’ के पौधे का रोपण रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जिले के अपने संसदीय क्षेत्र के सभी स्कूल एवं छात्रावास में पौधारोपण हेतु प्रेरित करने एवं वृहद मात्रा में वृक्षारोपण करने हेतु निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए है। कैबिनेट मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के द्वारा सभी अस्पताल में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान अन्तर्गत पौधा रोपण करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही टंकराम वर्मा द्वारा इसे एक अभियान के रुप में पुरे जिले में वृहद पैमाने में पौधारोपण करने हेतु निर्देश वन विभाग के अधिकारियों को दिए है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा,अशोक बजाज,श्रीमति लक्ष्मी वर्मा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के दौरान वनमंडलाधिकारी बलौदाबाजार मयंक अग्रवाल, कृषि महाविद्यालय भाटापारा एच. एल. सोनबोइर, एसडीएम नितिन तिवारी, तहसीलदार चित्रलेखा चंद्रवंशी तहसीलदार बलौदाबाजार राजू पटेल वनपरिक्षेत्र अधिकारी बल्दाकछार,वन परिक्षेत्र अधिकारी बलौदाबाजार एवं सभी अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments