शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली में छात्र संघ का चुनाव संपन्न

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली में छात्र संघ का चुनाव संपन्न

बालोद :छात्र संघ का चुनाव संपन्न शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखली चुनाव की प्रक्रिया को समझाने के लिए छात्र संघ का चुनाव उसी प्रकार किया गया जैसे पंचायत चुनाव में किया जाता है। इस चुनाव में छात्र छात्राओं ने बड़े ही उत्साह पूर्वक भाग लेकर चुनाव के प्रक्रिया से अवगत हुए। इसमें 12पदो के लिए चुनाव 13जुलाई निर्धारित किया गया। 11तारीख को सभी पदों के उम्मीदवार के लिए नामांकन रखा गया , 12को नाम वापसी व दोपहर 3बजे सभी प्रत्याशियों के नाम को चस्पा किया गया और उन्हें चिन्ह आबंटित किया गया। इसके बाद सभी उम्मीदवार 4बजे तक चुनाव का प्रचार प्रसार किये एवं अपने हक में वोट डालने के लिए प्रेरित करते रहै। चुनाव में मत पेटी व बुथ भी बनाया गया । इससे बच्चों को चुनाव प्रक्रिया समझ में आ गया। चुनाव सम्पन्न होने के बाद मतपेटी को सील करके निर्वाचन अधिकारी के पास जमा किया गया। मतदान की प्रक्रिया दो कक्ष में हुआ। कमरा नं 1 में नवमी, ग्यारहवीं और कमरा नं 2मे दसवीं, बारहवीं के बच्चों ने मतदान किया।बाए हाथ के तर्जनी में अमिट स्याही लगाया गया।

आज चुनाव की गिनती भी हुई गिनती के लिए बारह प्रत्याशियों के लिए 12मतगणना अधिकारी नियुक्त किया गया । गणना दो चरण में पूरा हुआ , छात्रसंघ चुनाव 2024 में शाला नायक के पद पर तीन प्रत्याशी मैदान में थे, इसमें प्रवीण कुमार 77वोट लेकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 37मतो से विजयी हुआ,

उप शाला नायक में रीतिमा 10वी

सचिव पद पर लक्की सोनवानी11वी

 सह सचिव खिलेन्द्र कुमार 9वी

क्रीड़ासचिव भास्कर कृषान 11वी

सह कीड़ा सचिव प्रफुल्ल 10वी

सांस्कृतिक सचिव सानिया 12वी

विज्ञान सचिव मोहित कुमार 12वी

छात्रा प्रतिनिधि भुमिका 12वी

अनुशासन सचिव विद्या11वी

अनु सहसचिव नीलम 10वी

स्वच्छता उप सचिव कुमकुम10वी

सांस्कृतिक सह सचिव भौतिका निर्विरोध निर्वाचित

विज्ञान सह सचिव काजल 10वी

स्वच्छता सचिव धनेश्वर 11वी

  उपरोक्त सभी छात्र संघ चुनाव में निर्वाचित सदस्य हैं जिन्हें मतगणना के बाद रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा जीत की घोषणा की एवं सभी निर्वाचित सदस्यों प्रमाण पत्र दिया गया।15जुलाई 2024को नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गयी है।

उपरोक्त कार्य को सम्पन्न करने में विशेष जिम्मेदारी संजय ठाकुर जी व के कुमार जी को दिया गया था। 

पीठासीन अधिकारी ईश्वर लाल बघेल        

रामेश्वर देवांगन, मतदान अधिकारी 1के रूप में मोहन ठाकुर,श्री मती एम शर्मा, मतदान अधिकारी 2 के रूप में श्री मती दीप्ती कोसमार्य , रोजर हसीन तिर्की , जे आर साहु, ए आर मण्लोई, भागीरथी कुलदीप, व अन्य भी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments