राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) श्री मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा के मार्गदशन मे अवैध रूप से शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु कड़ी कार्यवाही करने के संबंध में जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया था जिसके तहत दिनांक 14.07.2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 34(2) के 01 प्रकरण में 83 पौवा देशी शराब कीमती 7470/-, थाना छुरिया पुलिस द्वारा 34(1) के 01 प्रकरण में 27 पौवा देशी शराब कीमती 2430/- बिक्री रकम 1170/-, थाना चिचोला पुलिस द्वारा 36(च) के 02 प्रकरण, थाना डोंगरगढ़ पुलिस द्वारा 36(च) के 01 प्रकरण, थाना घुमका पुलिस द्वारा 36(च) के 02 प्रकरण, थाना सोमनी पुलिस द्वारा 36(च) के 02 प्रकरण, ओपी सुरगी पुलिस द्वारा 36(च) के 01 प्रकरण, थाना बसंतपुर पुलिस द्वारा 36(च) के 06 प्रकरण, थाना डोंगरगाँव पुलिस द्वारा 36(च) के 03 प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत कुल 19 प्रकरणों में 20 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 110 पौवा अवैध देशी शराब कीमती 9900/- रूपये जप्त किया जाकर सभी 20 आरोपियों को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया।



Comments