राजनांदगांव : विश्व जागृति मिशन राजनांदगांव मंडल के सचिव सौरभ खंडेलवाल ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु और शिष्य का महामिलन होता है गत दिवस विश्व जागृति मिशन राजनांदगांव मंडल की अति आवश्यक मीटिंग संस्था अध्यक्ष प्रहलाद राय चेतावनी के निवास पर आयोजित की गई जिसमें 21 जुलाई 2024 गुरु पूर्णिमा महोत्सव भक्ति भाव से मनाने का निर्णय लिया गया । सद्गुरु कृपा छाया धाम झूलेलाल मंदिर लालबाग में सद्गुरु श्री सुधांशु जी महाराज का भव्य दरबार आकर्षक साज सज्जा के साथ रंग-बिरंगे पुष्पों से सजाया जाएगा प्रातः 9:00 बजे दीप प्रज्वलन, प्रातः 9:10 बजे से सद्गुरु चरण पादुका पूजन प्रातः 9:20 बजे सद्गुरु भक्ति सिमरन माला जाप , प्रातः 9:40 बजे से सद्गुरु भक्ति सागर में गोते लगाते हुए भक्तों की उपस्थिति में भजन यामिनी प्रवाहित होगी ।
तत्पश्चात प्रातः 11:00 सदगुरु श्री सुधांशु जी महाराज की दिव्य भव्य महाआरती की जाएगी तत्पश्चात संस्कारधानी राजनादगांव को ग्रीन एवं क्लीन राजनंदगांव का सामूहिक संकल्प लिया जाएगा प्रसाद वितरण के साथ सद्गुरु ज्ञान गंगा जीवन संचेतना का वितरण भी उपस्थित भक्तजनों को किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रहलाद्र चेतवानी , कोषाध्यक्ष दिनेश पटेल, सचिव सौरभ खंडेलवाल, कार्यकारिणी सदस्य संतोष तिवारी महेश खंडेलवाल भानु पटेल निर्भयगढ़पायले आदि सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।



Comments