राजनांदगाव : लालबाग थाना पुलिस की मदद चाहने वाले एक शख्स को उसका गुमा थैला आवश्यक कागजात और सामान सहित वापस मिल गया है। आवेदक का गुम बैग खोजने में कोतवाली पुलिस ने भी मदद की इस प्रकार आवेदक ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 14 जुलाई को प्रार्थी अजय भारती साहू पिता विशम्भर साहू निवासी रेवाडीह वार्ड नं0 22 थाना लालबाग थाना आकर सूचना दिया कि जिला कार्यालय के सामने ओव्हर ब्रिज के नीचे बिजली सामान का दुकान लगाता हूॅ, दुकान को बंद कर घर जा रहा था थैला मोटर सायकल के पीछे बांधा था जो घर जाने के बाद पता चला कि बैग का कही रास्ते मे गिर जाना बताया कि सूचना पर तत्काल पुलिस स्टाफ भेजकर कलेक्ट्रेट, अम्बडेकर चौक के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जो जिसमे एक व्यक्ति द्वारा अम्बेडकर चौक से प्रार्थी के गिरे हुए बैग को उठाकर अपने साथ ले गया। अज्ञात व्यक्ति के मोटर सायकल के नंबर के आधार अज्ञात व्यक्ति का पता लगाया गया। व अज्ञात व्यक्ति को थाना बुलावाकर गुम बैग जिसमे प्रार्थी का 10 नग एमरजेंसी लाईट, 08 नग टार्च, 04 नग बल्ब, पर्स जिसमे आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड एवं आवश्यक दस्तावेज इत्यादि रखा था जिसे ढुंढकर प्रार्थी को सांपा गया। जिस पर प्रार्थी द्वारा कोतवाली पुलिस की त्वरित कार्यवाही से खुश होकर सभी स्टाफ को धन्यवाद दिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मेंं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, आर0 कमलेश बंजारे, ललित सिंह, सी0सी0टी0व्ही0 ऑपरेटर अभिषेक साहू एवं थाना स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।



Comments