स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा पौधरोपण

स्वास्थ्य केन्द्रों में किया जा रहा पौधरोपण

 

 राजनांदगांव :  कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन जिले में वृहद पैमाने पर पौधरोपण किया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य केन्द्रों में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरत्न ने बताया कि पौधोरोपण से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों को एक अच्छा वातावरण मिल पाएगा तथा गर्मी के दिनों में छाया भी मिलेगी। स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा विगत दिवस वृहद पैमाने पर स्वास्थ्य केन्द्रों के आसपास फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण कर उनकी संपूर्ण सुरक्षा की जिम्मेदारी ली गयी है। जिले के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर में लगभग 1291 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए हैं। विभिन्न स्थानों का चिन्हांकन कर विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण आगे भी किया जाएगा।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments