परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : पांडुका स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में भारत स्काउट एवं गाइड जिला गरियाबंद के त्रिदिवसीय प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ समारोह" में मुख्य अतिथि के रूप में बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव शामिल हुए। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट-गाइड संगठन वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को प्रबल करता है और विद्यार्थियों में अनुशासन, राष्ट्रभक्ति,समाज सेवा, कर्तव्य और दायित्व का बोध कराता है। साथ ही इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को स्काउट गाइड्स का उल्लेखनीय कार्यों के लिए शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
तत्पश्चात वे कसहीबाहरा के पूर्व सरपंच एवं आदिवासी समाज के मुखिया कौशल ठाकुर के यहां शोक कार्यक्रम में शामिल होते हुए उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।
साथ ही वे छुरा नगर के कोसमबुड़ा मुख्य मार्ग से गुजरते हुए मुख्य मार्ग पर मदिरा दुकान एवं उसके आस पास के माहौल को देखते हुए नाराजगी जताते हुए कहा कि ये स्कुली बच्चों के आने जाने का मार्ग है और ऐसे जगह मदिरा दुकान का संचालन सही नहीं है साथ ही मुख्य मार्ग में इसके होने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और इसका प्रभाव स्कुली बच्चों के लिए सही नहीं है।
इसके पूर्व भी कुछ समाज सेवियों के द्वारा इसे अन्यत्र स्थान पर स्थानांतरित करने की मांग गरियाबंद कलेक्टर से भी की गई थी लेकिन अभी तक मदिरा दुकान यहां से अन्यत्र स्थानांतरित नहीं किया गया है।
Comments