विशाल हिंदू धर्म सभा में संतो ने किया गौ सेवको का सम्मान

विशाल हिंदू धर्म सभा में संतो ने किया गौ सेवको का सम्मान

 

 

राजनांदगांव :  आज हिंदू धर्म सभा का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय ओडोटोरियम रायपुर में किया गया । यह आयोजन सनातन धर्म गौ रक्षा वाहिनी छत्तीसगढ़ और श्री राम हिंदू संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा विशाल हिंदू धर्म सभा जन जागरण का आयोजन किया गया जिसमें हमारे भारत देश से संत महात्माओं का आगमन हुआ जिनमे प्रमुख रूप से संत में छग से पाटेश्वर जामड़ी धाम के संचालक और छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के संरक्षक श्री राम बालक दास महाराज जी साथ ही अन्य संत में श्री महंत वेद प्रकाश आचार्य महाराज श्री श्री 1008 स्वामी सत्यानंद महाराज जी श्री शिवनाथ योगी जी संत डॉक्टर युधिष्ठिर लाल जी. ब्रह्मचारी डॉक्टर इंद्र भवनआनंद महाराज जी श्री स्वामी राजीव लोचन दास महाराज जी इत्यादि संतो के द्वारा सर्वप्रथम श्रीराम जी की पूजा अर्चना के बाद सभी संतो का आयोजक के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया फिर शास्त्रीय संगीत के द्वारा नृत्य किया गया ।फिर आए हुए संतो ने हिंदू धर्म सभा में अपना विचार व्यक्त किया और सभी ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए सभी को संकल्पित किया और कहा कि हमारे भारत देश में हर जगह कोने कोने पर हिंदू धर्म का कार्यक्रम होता रहे हर जगह गौ माता की रक्षा हो और सभी को संकल्पित होना है तभी गौमाता बचेगा आज हर घर में गौमाता की पूजा होनी चाहिए ।आज हम मांग करते हैं गौ माता को राष्ट्र गौ माता घोषित किया जाए और और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए । इस विशाल कार्यक्रम के आयोजन में अनेक संस्थाएं और सामाजिक सेवा में कार्य करने वालों को संत महात्माओं के द्वारा सम्मान किया गया उसी क्रम में गौ सेवा पर अपनी कार्य करने वाले जिला रायपुर ब्लॉक तिल्दा से चंद्रशेखर सिंह राजपूत जी जिला राजनांदगाव ब्लॉक डोंगरगांव से धर्मेश कुमार अटनागर जी को भी सम्मान दिया गया इन दोनों सम्मान पाने वालों ने संयुक्त रूप से बताया कि यह सम्मान संत महात्माओं के द्वारा दिया गया बहुत बड़ा आशीर्वाद है और गौ माता का ही आशीर्वाद है जो हमें सम्मान के लिए काबिल बनाया अंत में आए हुए सभी का आभार प्रदेश के अध्यक्ष और इस हिंदू धर्म सभा जन जागरण के संयोजक श्री शशांक देशमुख जी ने आए हुए सभी सम्मानिय जनो का आभार व्यक्त किया और सभी को धन्यवाद दिया ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments