राजनांदगांव : छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के जिला अध्यक्ष विजय साहू ने आदिवासियों के मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ियों के जान से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार विशेष संरक्षित जनजाति होने के बावजूद सोनवाही के बैगा आदिवासियों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। कवर्धा के बोड़ला ब्लॉक के सोनवाही गांव में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र संरक्षित बैगा जनजाति के 5 लोगों की डायरिया से मौत दुःखद है। 5 मौतें होने के बाद विष्णुदेव सरकार की नींद टूटी है और कल से मच्छरदानी वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण और दवाई वितरण शुरू हो सका है, अब तक 25 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाए गए हैं। एक परिवार में 5 सदस्य हैं, लेकिन सिर्फ एक मच्छरदानी दी जा रही है।
उपमुख्यमंत्री का क्षेत्र, केंद्र व राज्य में भाजपा की सरकार होने के बावजूद पूर्व में भी कवर्धा के ही कोलियारी और दैहानडीह में उल्टी-दस्त के चलते मौतें हो चुकी हैं, लेकिन सरकार सत्ता सुख में कुम्भकर्णी निद्रा में है। हम सरकार से मांग करते हैं कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा राशि एवं सभी बैगा आदिवासियों को समुचित मच्छरदानी व आवश्यक स्वास्थ्य सहायता प्रदान किया जाए।
Comments