एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ, मितानिनों व स्व सहायता समूह की महिलाओं को बांटे गये 1 हजार पौधे 

एक पेड़ मां के नाम अभियान का हुआ शुभारंभ, मितानिनों व स्व सहायता समूह की महिलाओं को बांटे गये 1 हजार पौधे 

 

डोंगरगांव:  अंचल में एक पेड़ मां के नाम अभियान का शुभारंभ हुआ। भाजपा के क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, पूर्व सांसद प्रदीप गांधी, मधुसूदन यादव, पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी, जिला भाजपा अध्यक्ष तथा सहकारी बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेल की उपस्थिति में ब्लॉक भर से आये मितानिनों, स्व सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामीण जनप्रतिनिधियों को विभिन्न प्रजाति के लगभग 1 हजार पौधे वितरित किये। 

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के राष्ट्रीय आव्हान् पर शासन के मंशानुरूप वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों के मिले जुले प्रयास से स्थानीय कृषि उपज मंडी प्रागंण में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य वक्ता श्री जामवाल ने कहा कि प्रकृति के पांच तत्व हैं-जल, वायु, पृथ्वीए आकाश व अग्नि। आज इन पांचों तत्वों का संतुलन बिगड़ा है, इस संतुलन को संभालकर रखना है तो इस प्रकृति का जैसे हम संरक्षण करते थे, उस ओर हमें लौटना होगा। 

श्री जामवाल ने कहा कि प्रकृति जीवनदायिनी धरती माता के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने और आने वाली पीढिय़ों को अनुकूल वातावरण देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रेरणादायी अभियान एक पेड़ माँ के नाम की शुरुआत की है। आज उपस्थित सभी माताओं-बहनों को एक पौधा भेंट किया जा रहा है। यह पौधा प्रकृति के प्रति हमारी जिमेदारी के साथ ही उससे हमारे अटूट संबंध को दर्शाएगा। उन्होंने कहा कि पौधों से हमें प्राण वायु मिलता है, जो हमारे जीवन के लिए आवश्यक है। पूर्व सांसद प्रदीप गांधी ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण में सुधार होगा, वहीं हम चाहें तो फलदार वृक्ष लगातार उसको आजीविका का साधन भी बना सकते हैं। उन्होनें क्षेत्र के प्रसिद्ध खुज्जी आम बगीचा, बेंदरकटा, जामसरार, रेंगाकठेरा सहित आसपास के अनेक ग्रामों का उदाहरण देते हुए कहा कि इसके माध्यम से महिलाएं व महिला समूह आत्मनिर्भर भी बन सकती हैं। 

पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने कहा कि आज यह बात अति आवश्यक कि बहुतायात में जन समुदाय पर्यावरण को संरक्षित रखने हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उक्त पौधों का संरक्षण एवं संवर्धन करें। उन्होनें कहा कि वन है तो जल है, और जल है तो कल है। पूर्व जिपं अध्यक्ष दिनेश गांधी ने कहा कि पेड़ों से न सिर्फ पर्यावरण का संरक्षण होता है, वरन् जल संचय भी होता है। आज दोनों की बहुत आवश्यकता है। उन्होनें महिलाओं से आव्हान् किया कि जिस प्रकार हम अपने बच्चे का ध्यान रखते हैं, उसको बढ़ाते हैं, उसी प्रकार अपने लगाये हुए पेड़ की भी देखभाल करें, ताकि वह पल्लवित व पुष्पित होकर अपने चारों ओर हरियाली फैला सके। 

तत्पश्चात् उपस्थित मितानिनों, समूह की महिलाओं व जनप्रतिनिधियों को अतिथियों के माध्यम से विभिन्न प्रजाति के पौधों का वितरण किया गया। पश्चात् श्री जामवाल ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ मंडी परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार गुप्ता ने तथा आभार बालकृष्ण सिन्हा ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिपं सदस्य जागृति यदु, वन विभाग के डिप्टी रेंजर मुकेश दुबे, मुक्तेश्वर वर्मा, परिसर रक्षक दिलीप देवांगन, अन्नपूर्णा साहू, विजय लक्ष्मी तारम, भारती साहू, अंजू त्रिपाठी, सरिता ढीमर, निर्मला सिन्हा, संतोष यादव, सिद्धिक बड़गुजर, गुलशन हिरवानी, कोमल साहू, किशोर यादव, योगेश पटेल, लक्ष्मीनारायण सेन, राजू गिरी, नसीब रात्रे, मितानिन प्रेरक गीता वैष्णव, नीलिमा सिन्हा, जुगन साहू, मानकी पटेल, हेमलता भारती, मधु भार्गव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments