एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अपनी माता जी के सम्मान में आयुक्त निवास में बरगद, पीपल व नीम का पौधा रोपा

एक पेड़ मॉ के नाम अभियान के तहत निगम आयुक्त अभिषेक गुप्ता ने अपनी माता जी के सम्मान में आयुक्त निवास में बरगद, पीपल व नीम का पौधा रोपा

 

 

राजनांदगांव : अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण के दिन पूरे देश में एक पेड़ मॉ के नाम अभियान की शुरूवात माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने की थी। देश सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश में अभियान के तहत लोग एक पेड़ अपनी मॉ के नाम लगाने उत्साह दिखा रहे है। इसी कडी में आज निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता ने अपनी माता जी के सम्मान में आयुक्त निवास में अपनी माता जी के साथ परिवार वालो की उपस्थिति में बरगद, पीपल एवं नीम का पौधा लगाया। उन्होंने शहर वासियों से इस अभियान में जुड़ शहर में हरियाली लाने अपनी मॉ के साथ या माता जी की स्मृति में पौधरोपण करने अपील की है।

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि जैसे बरगद व पीपल का पेड़ वर्षो तक हमें सहारा देते है, उक्त पेड़ आक्सीजन व छाया देने के साथ साथ धार्मिक आस्था का प्रतीक भी है। उसी प्रकार हमारी मॉ हमे बचपन से बड़े होते तक हमारा ध्यान रखकर हमे सहारा देने के साथ साथ सफल जीवन जीने की प्रेरणा देती है। इन्ही बातों को ध्यान मेें रखकर हमे अपनी माता जी के साथ या उनकी स्मृति में अपने घर आंगन, बगिचा व खेत मंे पौध रोपण करना है। उन्होंने कहा कि आज शहर को विकसित करने वृक्ष अंधाधुध काटे जा रहे है, लेकिन उस मात्रा मंे पेड़ लगाया नहीं जा रहा है, जिससे पर्यावरण प्रदुषित हो रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधा लगाना अत्यंत जरूरी हो गया है। पौधे लगाने के साथ साथ उसका संरक्षण करना बहुत आवश्यक है, क्योकि देख रेख करने से ही पौधे वृक्ष का रूप लेंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने बच्चों की परवरीश कर उन्हें बडा करते है, उसी प्रकार हमे पौधे की देख रेख कर बड़ा करना है, तभी वृक्षारोपण की सार्थकता होगी। 

 आयुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि नगर निगम द्वारा प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है, पूर्व वर्षो में लगाये गये पौधों में अधिकांश पौधे वृक्ष का रूप ले रहे है। इस वर्ष भी निगम द्वारा पौधरोपण अभियान शुरू किया गया और 10 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें शहर के आंतरिक एंव बाह्य क्षेत्रों में वृहद रूप से वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिसके तहत मुक्तिधाम, स्कूल, कालोनी, मेन रोड सड़क के किनारे, शासकीय कार्यालय, खुले स्थानों में, शासकीय रिक्त भूमि में अब तक लगभग 27 सौ पौधे लगाये जा चुके है। उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, सांसद श्री संतोष पाण्डे, महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख, कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सुरूचि सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारी व कर्मचारियों ने इस वर्ष विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण किया। उन्हांेने कहा कि वृक्षारोण अभियान जन सहयोग के बिना अधुरा है, जिसके लिये समाजसेवी, समाजिक संस्थाओं व व्यापारिक संगठनों से वृक्षारोपण अभियान में जुडने, पौधे लगाने एवं शहर व अपने अपने प्रतिष्ठान के सामने के पौधो की सुरक्षित रखने अपील की गयी है। वे लोग भी इस अभियान में जुडकर वृक्षारोपण कर रहे है। उन्होंने एक वृक्ष अपनी मॉ के नाम अभियान में जुड़ शहर में हरियाली लाने अपनी मॉ के साथ या माता जी की स्मृति में पौधरोपण करने अपील की है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments