डोंगरगढ़ : क्षेत्र के वनांचल इलाकों में पहली बरसात में ही सड़क की दुर्दशा होने के कारण ग्रामीणों को आने-जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्राम पंचायत घोठिया के आश्रित ग्राम कोहकटट्टा टोला एवं बरनाराखुर्द के ग्रामीणों को बरसात के चलते सड़क से चलना दुर्बल हो गया है। सड़क की दुर्दशा सुधारने के लिए ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील कार्यालय पहुंच अनुविभागिय अधिकारी राजस्व खेमलाल वर्मा को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें बताया गया कि ग्राम कोहकटट्टा टोला, बरनाराखुर्द, ग्राम पंचायत घोठिया के निवासी है। सड़क खराब हो जाने के कारण स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को आवागमन में भारी असुविधा उत्पन्न हो रही है। बरसात के दिनो में स्कूली बच्चों को जंगली रास्ता से 5 किलोमीटर दूरी तक कर घोठिया में आना पड़ता है, परन्तु आवागमन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था कर उक्त कच्चा सड़क में जीरा गिट्टी एवं मुरमी डालकर उक्त सड़क का जरर्णोद्वार किया जावें, जिससे आम आदमी एवं स्कूल बच्चों को आने जाने की सुविधा उपलब्ध हो सकें। उक्त रास्ते में जनहित में चलने वाले वाहन जैसे 112, 102 महतारी एक्सप्रेस उक्त रास्ते में नहीं आ पाती है, जिसके कारण मरीजों को पैदल लाना ले जाना पड़ता है। ग्रामीणों ने उक्त समस्या का समाधान कर उक्त कच्ची सड़क का जीर्णोद्वार अत्तिशीघ्र करने की मांग करने के साथ ही मांग पूरी न होने पर जन आंदोलन करने हेतु बाध्य होने की बात कही है। इस दौरान पूर्व सरपंच अनिल वर्मा, हरिराम, कौशल्या, छोटू लाल, फूलचंद, अंजोरी, कुंवर सिंह, सुखलाल, डोमन, हेमलाल सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
Comments