14 जुलाई 2021 को जारी हुआ बंदी आदेश, अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं बंद कराया गया ईंट भट्ठा

14 जुलाई 2021 को जारी हुआ बंदी आदेश, अभी तक स्थानीय प्रशासन द्वारा नहीं बंद कराया गया ईंट भट्ठा

 

 

 

मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट ने प्रदूषण विभाग समेत जिला प्रशासन पर भ्रष्टाचार के लगाए गंभीर आरोप-

बंदी आदेश के 3 साल बीत जाने पर भी आखिर क्यों नहीं बंद हो सका संवैधानिक रूप से संचालित के०वी० इंफ्रास्ट्रक्चर ईट भट्ठा

 

मिर्जापुर सत्यम कुमार श्रीवास्तव : बताते चलें कि इन दोनों पूरे देश में अपराध व भ्रष्टाचार के विरुद्ध दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही संस्था मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव द्वारा जनपद मिर्जापुर के सुरसी में चल रहे केवी इंफ्रास्ट्रक्चर नामक ईंट भट्ठे का संचालन ईंट भट्ठे के संचालक द्वारा ईंट भट्ठा नियमावली 2012 कोटक पर रखकर अवैध व अनाधिकृत रूप से संचालन की शिकायत जनसुनवाई ऐप के माध्यम से उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखकर कार्यवाही की मांग की गई थी।

मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय सोनभद्र को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से यह अवगत कराया कि के इंफ्रास्ट्रक्चर ईंट भट्ठा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, व राष्ट्रीय हरित विकास प्राधिकरण (एनजीटी) के मानकों की धज्जियां उड़ाते हुए ईंट भट्ठे का संचालन किया जा रहा है। जिसकी वजह से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने एवं प्रदूषण के कारण होने वाली तमाम प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो सकती हैं तथा इस प्रकार अनाधिकृत व अवैध रूप से संचालित ईंट भट्ठे के कारण प्रदेश में राजस्व को भारी नुकसान हो सकता है। 

ज्ञात हो कि उपरोक्त शिकायत को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के कार्यालय पत्रांक संख्या - जी०716/आई०जी०आर०एस०/2024 दिनांकित 15/07/2024 के माध्यम से मानवाधिकार वेलफेयर ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव को अवगत कराया की राज्य बोर्ड मुख्यालय द्वारा जनपद मिर्जापुर के ग्राम सुरसी में के बी इंफ्रास्ट्रक्चर ईंट भट्ठे समेत अन्य तीन ईंट भट्ठों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दिनांक 14 जुलाई 2021 को ही बंदी आदेश जारी किया गया है तथा बंदी आदेशों के अनुपालन हेतु इस कार्यालय के पत्र दिनांक 14 जुलाई 2021 द्वारा पुलिस आयुक्त/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर से अनुरोध किया गया है।

राष्ट्रीय महासचिव सत्यम कुमार श्रीवास्तव ने प्रदूषण विभाग पर निशाना साधते हुए जिला प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि जनपद मिर्जापुर में जिला प्रशासन समेत प्रदूषण विभाग में भी भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। IGRS पोर्टल पर लगाए रिपोर्ट से ही इसका पर्दाफाश हो जाता है आईजीआरएस रिपोर्ट के अनुसार क्षेत्रीय कार्यालय उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र द्वारा या अवगत कराया गया है कि एट भत्तों के विरोध बंदी आदेश 14 जुलाई 2021 को ही जारी किया गया है जबकि अभी तक उपरोक्त आदेश के 3 साल पूरे हो गए हैं और अभी तक जिला प्रशासन व प्रदूषण विभाग द्वारा ईंट भट्ठे को बंद नहीं कराया जा सका है।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments