बोलबम कांवरियां संघ का गठन तीसरी बार अध्यक्ष बने आकाश

बोलबम कांवरियां संघ का गठन तीसरी बार अध्यक्ष बने आकाश

 

 राजा बाबू उपाध्याय ब्यूरो हेड महासमुंद/ पिथौरा :  बोल बम कांवरिया संघ पिथौरा द्वारा संघ के पदाधिकारी नियुक्ति और रूपरेखा तैयार करने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक रखी गई । जहां 29 जुलाई को अग्रसेन भवन पिथौरा में एकत्रीकरण , 30 जुलाई देवधारा से जल लेकर पिथौरा वापसी उसके बाद कांवड़ यात्रियों का नगर भ्रमण कर रैली एवं अग्रसेन भवन रात्रि विश्राम 31 जुलाई को पिथौरा से पटेवा के लिए रवाना पटेवा में रात्रि विश्राम, 1 अगस्त पटेवा से सिरपुर के लिए प्रस्थान सिरपुर में रात्रि विश्राम, 2 अगस्त को सिरपुर गंधेश्वर महादेव मंदिर मे जल अर्पण कर पिथौरा वापसी का निर्णय लिया गया साथ ही बोल बम कांवरिया संघ के पदाधिकारीयों का नियुक्ति किया गया जिसमें लगातार तीसरी बार समाजसेवी आकाश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया, वही संरक्षक श्रीमती रूपकुमारी चौधरी,डॉ संपत अग्रवाल,शंकर अग्रवाल,आत्माराम यादव,प्रेम सिन्हा,अनंत सिंह वर्मा,प्रेमशंकर पटेल,किरण अग्रवाल,हरजिंदर सिंह पप्पू,नरेंद्र सेन,विक्की सलूजा,विक्की सिन्हा,कांशीराम शर्मा,बबलू सोनी उपाध्यक्ष निलेश ठक्कर,सन्नी रोहिल्ला, अनिमेष डे, ओम सिन्हा, अभिनव मिश्रा, दुर्गेश सिन्हा, सचिव राजेश गोयल, गोविंद शर्मा, कोषाध्यक्ष अंकित शर्मा, संजय सिंह, इंद्रजीत सिन्हा, सहसचिव पोलेश मिश्रा,दीपक सिन्हा,दिनेश सिन्हा,मोहन डडसेना, राकेश गुप्ता, देव सिन्हा, रैली प्रभारी देव पटेल, तुषार बंसल, कोमल चौबे, अंशुल तिवारी, मिंकू आजमानी, अनमोल चांवला,मोनू सलूजा, बिमलेश चौरसिया, मिडिया प्रभारी राजा शुक्ला, गौरव चंद्राकर, रमेश श्रीवास्तव, सोशल मीडिया प्रभारी प्रशांत पांडे, प्रतीक बॉस, कार्यकारिणी सदस्य कोमल महांति, गोपाल पांडे, मोहन सिन्हा, सतीश दास,नरेश पटेल,जयंत पंडा,दिलीप ठाकुर,महेंद्र साहू,टिकेश्वर सिन्हा,लालेश्वर निषाद को सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया ।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments