राजनांदगांव:- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा दैनिक वेतन भोगियों एवं मजदुरो को ई कुबेर आन लाइन वेतन भुगतान करने के फैसले को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हारुन मानिकपुरी ने सरकार का सराहनीय क़दम बताया है। उन्होंने बताया कि अब तक दैनिक वेतन भोगियों को कई विभागों में चेक के माध्यम से , नगद भुगतान या अन्य माध्यमों से वेतन भुगतान किया जाता रहा है जिससे शासकीय विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को चार-चार, पांच-पांच महिने वेतन के लाले पड़ जाता था। जिससे दैनिक वेतन भोगियों एवं मजदुरो को घर गृहस्थी चलाना, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, एवं खेती बाड़ी के कार्यों में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। और संकट को टालने साहुकारों से सूद में क़र्ज़ लेकर जीवन यापन करते थे। किंतु छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ई कुबेर आंन लाइन से वेतन भुगतान करने के फैसले से पुरे प्रदेश भर के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बहुत ही खुश हैं। अब दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी भी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा और पालन पोषण कर सकेंगे साथ ही खेती किसानी के कार्यों को भी बिना कोई परेशानी से कर रहे हैं। वरिष्ठ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हारुन मानिकपुरी ने प्रदेश सरकार से उम्मीद जताई है कि अपने पूर्व के वादे अनुरूप दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, संविदा कर्मचारी अनियमित कर्मचारियों को बजट सत्र में नियमितीकरण की लाभ दे सकते हैं।
Comments