राजनांदगांव : शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तुमड़ीलेवा में शिक्षक मनीष बरैया ने अपनी मां श्रीमती कमला बरैया से. नि.प्रधान पाठिका के जन्मदिवस पर बच्चों को न्योता भोज में केला, समोसा, प्याजी बड़ा, मिनी पेड़ा, सलाद खिलाया। इस अवसर पर प्रधानपाठक परदेशी राम साहू, शालेय शिक्षक सावित्री सोनी, हेमलता वर्मा, मनीष बरैया, रसोईया नीतू ठाकुर, जीत कुमारी धनकर, सफाई कर्मचारी गोपाल राम पटेल तथा बच्चें उपस्थित थे।
Comments