श्री बागेश्वर धाम कांवड यात्रा ५ नदियों के जल से तैयारी प्रारंभ

श्री बागेश्वर धाम कांवड यात्रा ५ नदियों के जल से तैयारी प्रारंभ

 

राजनांदगांव :  संस्कारधानी में पवित्र सावन माह को पूर्ण भक्तिभाव के साथ मनाने की तैयारी श्री बागेश्वर धाम उत्सव में भवन में की शिवभक्तों शिवसेवकों द्वारा की जा रही है।कावड़ो को व्यवस्थित किया जा रहा है, 

 उक्त जानकारी देते हुए श्री बागेश्वर धाम मंदिर सेवक, पंकज गुप्ता, डॉ. मिथिलेश शर्मा,विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल (गंगई),सूरज गुप्ता ने बताया कि प्रति सावन सोमवार जो कि क्रमश: २२,२९ जुलाई ०५,१२,१९ अगस्त को है। उसमें मोहारा में शिवनाथ नदी तट स्थित शिव मंदिर से प्रात: ६ बजे से कांवड़ यात्रा प्रारंभ होगी जिस हेतु नगर के समस्त शिवभक्तों से प्रात: ५ से ५:३० बजे तक श्री बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचने का आग्रह है वहां से बस द्वारा शिवनाथ नदी जाकर, संगीतमय शिव भजनों (डी.जे.) के साथ कांवड़ यात्रा नगर में प्रति सोमवार विभिन्न मार्गो से निकलकर श्री बागेश्वर मंदिर पहुंचेगी। जहां पर शिवभक्तगणों द्वारा कांवड़ में पवित्र गंगा, यमुना, कावेरी, वैष्णोंदेवी व अयोध्या की पवित्र सरयू नदी का मिश्रित जल भगवान बागेश्वर महादेव शिव परिवार में अर्पित किया जावेगा।

 इसी तारतम्य में भगवान भोलेनाथ के पवित्र सावन माह के प्रति रविवार क्रमश: २१,२८ जुलाई, ०४,११,१८ अगस्त को नगर की प्रसिद्ध प्राचीन सिद्धपीठ माँ काली माई मंदिर भरकापारा से शिव प्रभातफेरी प्रात: ५:३० बजे मंदिर परिसर पहुंचकर ठीक ६ बजे निकाली जावेगी जो कि नगर के प्रमुख मंदिरों के दर्शन करते हुए वापस माँ काली मंदिर पहुंचेगी जिसमें उपस्थित भक्तों द्वारा भजन कीर्तन करते नगर भ्रमण किया जावेगा।

 उक्त भक्तिमय आयोजन हेतु सेवा प्रभारीयों की नियुक्ति की गई है। जो कि आयोजन की व्यवस्था में सेवा सहयोग प्रदान करेंगे।

कांवड़ यात्रा प्रभारी :- डॉ. डी.सी.जैन, राकेश ठाकुर, भावेश अग्रवाल (गंगई), कैलाशचंद गुप्ता, राजेश शर्मा, सोहनलाल गुप्ता, अमलेन्दू हाजरा,शरद गुप्ता, रामावतार जोशी, महेन्द्र लोधी, सौरभ खण्डेलवाल, सुमीत चौरसिया, रूपनारायण गुप्ता, हरीश भानुशाली, गणेश गुप्ता, मनीष यादव, अजय गुप्ता, विनय साहु, प्रतीक गुप्ता, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता।

शिवप्रभात फेरी प्रभारी:- डॉ. मिथिलेश शर्मा, रघ्घु शर्मा, विजय गुप्ता, विष्णु अग्रवाल, सूरज गुप्ता, अभिषेक सेन, राहुल अग्रवाल,राज गुप्ता हर्ष अग्रवाल, नादान सेन, संदीप सोनी, अभिजीत सोनी, निखिल मंगवानी। आदि सेवा प्रभारी नियुक्त किए गए हैं 

संस्कारधानी के सभी श्रद्धालु भक्तगणों से श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट एवम् समस्त शिवभक्तों द्वारा सावन मास के उक्त पूर्ण श्रद्धा भक्ति से परिपूर्ण धार्मिक आयोजन में अपनी उपस्थिति देकर शामिल होकर धर्म पूण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments