राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह कल दिनांक 17 जुलाई को एक दिवसीय प्रवास पर शहर आ रहे है, वे इस दौरान अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
भाजपा मीडिया सेल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार श्री सिंह कल 11.30 बजे अपने रायपुर स्थित निवास खनिज नगर मौलश्री विहार से प्रस्थान कर दोपहर 12.20 बजे विश्राम गृह दुर्ग पहुंचेंगे, फिर वे दोपहर 01.10 बजे चिखली राजनांदगांव पहुंचकर वैष्णव समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे फिर वे दोपहर 02.00 बजे से विधानसभा अध्यक्ष निवास राजनांदगांव आकर आमलोगों से मुलाकात करेंगे फिर वे शाम 04.00 बजे गॉधी सभागृह में आकर "एक पेड़ मॉ के नाम" पौधा वितरण कार्यक्रम में हिस्सा लेगें फिर शाम 05.25 बजे विधानसभा अध्यक्ष निवास राजनांदगांव आकर रात्रि विश्राम करेंगे। इसी प्रकार दूसरे दिन स्थानीय कार्यक्रमों के लिये उनका समय आरक्षित रखा गया है।
Comments