राजनांदगांव : लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वामी आत्मानंद स्कूल के लिए पृथक-पृथक समितियां गठित हैं। इसलिए स्वामी आत्मानंद के एक स्कूल से दूसरे स्कूल में स्थानांतरण उचित नहीं है, बावजूद इसके शहर में संचालित सर्वेश्वरदास स्वामी आत्मानंद स्कूल में दो शिक्षकों को दूसरे स्वामी आत्मानंद स्कूल से लाया गया है, जिसको लेकर छत्तीसगढ़ पैरेंट्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष क्रिष्टोफर पॉल ने आपत्ति दर्ज कराई है। श्री पॉल का कहना है कि डीपीआई द्वारा जारी आदेशानुसार स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा या प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ शिक्षकों का किसी भी स्थिति में अंतर विद्यालयीन स्थानांतरण नहीं किया जा सकता है, फिर भी जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल के द्वारा एक स्वामी आत्मानंद स्कूल से दूसरे आत्मानंद स्कूल में शिक्षक को भेजा जा रहा है, इसकी जांच कर कार्यवाही करने उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग किया गया है।
Comments