डोंगरगढ़ : डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुसेरा में विकासखंड शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को विकासखंड स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, अध्यक्षता प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती, विशिष्ट अतिथि जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, सरपंच पीतांबर सिन्हा, चुम्मन साहू मंचस्थ थे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के तेलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक श्रीमती बघेल ने कहा कि आज छोटे-छोटे बच्चों का शाला प्रवेश उत्सव है, जब छोटे-छोटे बच्चों को पहली बार स्कूल भेजते हैं तो तकलीफ होती है, लेकिन शुरुआत में जो तकलीफ होती है, बाद में बच्चे घर ना आकर पूरी लगन से शिक्षा प्राप्त करते हैं। उन्होंने कहा कि बड़े लक्ष्य को पाने के लिए अच्छी पढ़ाई का होना जरूरी है, इसके लिए परिजनों को भी आगे आकर बच्चों का ध्यान रखना चाहिए, अगर बच्चे पढ़ाई के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे तो बड़े-बड़े पदो पर नियुक्त होकर गांव व शहर का नाम रोशन करेंगे। मंच के माध्यम से उन्होंने प्राथमिक शाला में बच्चों की शिक्षा के लिए कंप्यूटर सेट देने की घोषणा की।
इस दौरान प्रदेश भाजपा महामंत्री रामजी भारती ने कहा कि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो बांटने से बढ़ती है शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार शाला प्रवेशोत्स मना कर बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करके स्कूली बच्चों को पढ़ने के लिए काफी पुस्तक, साइकिल व गणेश की व्यवस्था कर रही है और प्रतियोगिता में जाएंगे तो उनके लिए बड़े शहरों में हॉस्टल की व्यवस्था कर रही है। हमारे छत्तीसगढ़ के बच्चे पढ़े-लिखे अच्छे नागरिक बने अच्छी नौकरी करके अपना और परिवार का नाम रोशन करें यह आयोजन का उद्देश्य है। बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने के लिए शिक्षा ही सबसे बड़ी पूंजी है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से सभी से आह्वान किया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की परिकल्पना के अनुसार प्रकृति को संवारने के लिए सभी को एक पेड़ मां के नाम लगाना है।
कार्यक्रम में जनपद सदस्य रवि अग्रवाल, जिला जिला बीएमसी सतीश ब्यौहारे, चुम्मन साहू ने भी संबोधित कर स्कूली बच्चों को पढ़ाई में बेहतर परिणाम लाने की बात कहीं। विकासखंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कौर गरचा द्वारा ग्रामीणों को शाला प्रवेशोत्सव के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान अतिथियो ने नव प्रवेशी बच्चों को मिठाई खिलाकर स्वागत कर गणवेश वितरण के साथ ही 9वीं कक्षा की छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। कार्यक्रम में पांचवी, आठवीं व दसवीं कक्षा में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों का भी प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इस दौरान बीआरसी इनायत अली, प्राचार्य राजेंद्र श्रीवास्तव कालिंद्री तिवारी संकुल समन्वयक राजेश शर्मा, रतिराम कनौजे, हीरामन बंजारे, श्री भारद्वाज, मोहन साहू, हरि निषाद, रामदुलार सिन्हा, सुकालू सिन्हा, बृजेश सिन्हा, अब्दुल कादर, जगदेव साहू, रामगुलाल सिन्हा, श्रवण धुर्वे, अमन धुर्वे, बलिराम सिन्हा सहित स्कूली बच्चे एशिक्षक व ग्रामवासी उपस्थित थे।
Comments