महापौर ने किया मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण

महापौर ने किया मोहारा जल संयंत्र गृह का निरीक्षण

 

 

राजनांदगांव :' राजनांदगांव निगम सीमा क्षेत्रांतर्गत में सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये जल संयंत्रगृह मोहरा के 27 एमएलडी फिल्टर प्लांट व 10 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट में पी.एल.सी. स्काडा सिस्टम लगाया जाना है,जिसके कारण 27 व 10 एमएलडी प्लांट से भरने वाली टंकी से 17 जुलाई से 20 जुलाई 2024, चार दिन तक शाम की पेयजल सप्लाई नहीं हो पायेगी एवं सुबह की सप्लाई विलंब से होगी। साथ ही इंदिरा नगर टंकी से 17 व 18 को शाम की सप्लाई नहीं होगी तथा 17 को सुबह समय में व 18 को सुबह विलंब से पेयजल सप्लाई होगी। इस संबंध में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने मोहारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर एवं अपने कक्ष में बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

 महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि अमृत मिशन योजना के तहत निर्मित नये फिल्टर प्लांट में सुचारू पेयजल सप्लाई के लिये पी.एल.सी. स्काडा सिस्टम लगाया गया है, इसी कडी में 27 व 10एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट में भी पी.एल.सी. स्काडा सिस्टम लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पी.एल.सी. स्काडा सिस्टम अत्याधुनिक तकनीक है, जिसमें कम मेनपावर से मशीनों का संचालन किया जाता है, इसमें वाटर लेबल के साथ साथ क्लोरिंग, ब्लीचिंग, एलम कितने मात्रा में डालना है, टंकी भरने की स्थिति ये सब कम्प्यूटराईज कार्य करता है। इसी सुविधा के विस्तार के लिये कल 17 जुलाई से कार्य किया जायेगा, जिस कारण 20 जुलाई तक शाम के समय पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी। 17 को सुबह समय में एवं 18 से 20 जुलाई तक सुबह विलंब से पेयजल सप्लाई होंगी।

 महापौर श्रीमती देशमुख ने इस संबंध में आज मोहारा फिल्टर प्लांट का निरीक्षक कर प्लांट के कर्मचारियों व अमृत मिशन के अधिकारी से चर्चा कर कार्य की जानकारी लेकर कहा कि समय में कार्य संपादित किया जाये, ताकि 4 दिनों बाद दोनो समय सुचारू पेयजल सप्लाई हो सके। उन्होंने अधिकारियों की भी बैठक लेकर आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता से कहा कि प्लांट में लगाये जा रहे पी.एल.सी. स्काडा सिस्टम के लिये अधिकारी तैनात रहे और सुबह के समय पर्याप्त पेयजल सप्लाई हो, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने नागरिकों से भी असुविधा के लिये खेद व्यक्त करते हुये सहयोग करने की अपील की है। इस अवसर पर जल विभाग के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह,लोककर्म विभाग के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी, राजस्व विभाग के प्रभारी सदस्य श्री विनय झा, पार्षद श्री अरविन्द्र वर्मा, पार्षद प्रतिनिधि श्री अवधेश प्रजापति,श्री आसिफ अली व श्री सचिन टुरहाटे, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके सहित निगम व अमृत मिशन के अधिकारी उपस्थित थे।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments