नवरोपित पौधों एवं वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान  :मधुसूदन यादव

नवरोपित पौधों एवं वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा का रखें विशेष ध्यान  :मधुसूदन यादव

 

 

राजनांदगॉव :  शहर के निकटस्थ ग्राम पंचायत गठुला में वर्षा ऋतु प्रारंभ होने के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेष अतिथि के रूप में किसुन यदु, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम राजनांदगॉव उपस्थित रहें। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत गठुला के निवासियों के तत्वावधान में प्रातः 10 बजे से ग्राम पंचायत प्रांगण हाईस्कूल मैदान में किया गया। ग्राम पंचायत गठुला के प्रतिनिधि के रूप में सरपंच श्रीमती चित्ररेखा ठाकुर, उपसरपंच सुखीराम साहू, हेमलाल साहू, जनपद सदस्य श्रीमती ललिता साहू, पूर्व सरपंच गौरव बोरकर, टुकेश्वर साहू, घनश्यामदास साहू, शेखर विश्वकर्मा, मन्नूलाल श्रीवास, गोकुल साहू, रत्ना साहू, भुनेश्वरी साहू, चौनसिंह श्रीवास एवं पंचायत सचिव शिवेन्द्र सिंह बघेल सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। भाजपा नेताद्वय मधुसूदन यादव एवं किसुन यदु ने अपने करकमलों से नीम, कदंब, बादाम के 10 पौधों का रोपण ग्रामवासियों की मदद से किया। इस अवसर पर वार्डवासियों को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन ने कहा की केन्द्र एवं राज्य शासन के आव्हान पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की मुहीम चलाई जा रही है, जिसमें हम सब को भी अपना योगदान देना है। उन्होंने ग्रामवासियों से नवरोपित पौधों एवं वृक्षों की देखभाल एवं सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखने की बात कही।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments