राजनांदगांव : प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता कमलजीत पिंटू ने भाजपा सरकार के अब तक के कार्यकाल को पूरी तरह विफल बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक अपनी ही गारंटी को पूरा करने में नाकाम रही है, फिर भी अपनी झूठी तारीफ कर मिया मिठ्ठू बन रही है।
उन्होंने विज्ञप्ति में कहा कि भाजपा सरकार बनने के बाद से कानून व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो चुकी है। अपराधी निरंकुश होकर लूट, चोरी, हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। राजधानी मे आए दिन गोलीबारी की घटनाएं हो रही है। शराब बंदी की मांग करने वाली भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव में शराब बेचने के साथ जुआ, सट्टा खिलवा कर सामाजिक ताना बाना को छिन्न-भिन्न कर रहे है। विष्णुदेव सरकार के 6 माह में छत्तीसगढ़ बदहाल हो गया, जिससे विकास थम गया है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश मे हालत यह हो गईं है कि एसपी-कलेक्टर कार्यालय तक सुरक्षित नहीं है। हत्याओं का नया रिकॉर्ड बन गया। प्रदेश में मॉब लिंचिंग शुरू हो गयी और आरंग में दो लोगों की पीट-पीटकर हत्या हो गयी। गौ तस्करी की घटनायें बढ़ गई है। महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोत्तरी हो गयी, पोटाकेविन में बच्ची की जलकर मौत, अबोध बच्ची मां बनी, नारायणपुर में मासूम बच्चियों से स्कूल में छेड़खानी, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार की घटनायें बढ़ गयी। लूट, अपराध, डकैती, चाकूबाजी की घटनायें बढ़ गयी है। अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके है।
श्री पिन्टू ने कहा कि नक्सलवादी घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गयी। नक्सली घटनायें बढ़ गयी सरकार ने 6 माह में कोई घोषित नक्सल नीति नहीं बनाया। रोज नक्सली हत्यायें कर रहे है, किन्तु सरकार केवल अपना गुणगान करने में मस्त है। रेत के दाम तीन गुना बढ़ गये भाजपाई सत्ताधीशों और रेत माफियाओं के बीच सांठगांठ हो गयी है।
श्री पिंटू ने यह भी कहा कि 18 लाख आवास देने का वादा था, 6 माह में 1 भी नया मकान नहीं दे पाये। कांग्रेस राज में 7 किलो राशन मिलता था, उसमें कटौती हो गयी, सरप्लस बिजली वाले छत्तीसगढ़ में बिजली महंगी होने के बाद भी नहीं मिल रही है। जमीनों की रजिस्ट्री में जनता को लूटा जा रहा है। भूमि के गाईड लाईन के दर में 30 प्रतिशत कि छूट को समाप्त कर दिया, लेकिन रजिस्ट्री फीस में 4 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी को नहीं हटाया गया। खाद-बीज का संकट सरकार की तैयारियों पूरी नहीं सरकार ने व्यापारियों से भयादोहन शुरू कर दिया। जीएसटी के छापे मारे जा रहे, व्यापारियों को डरा कर वसूली किया जा रहा है। वहीं जमीनों के खसरा को भी लॉक कराया जा रहा है। श्री पिन्टू ने यह भी आरोप लगाया है कि नामांतरण, बंटाकन, रजिस्ट्री रोककर जमीन व्यापारियों से वसूली किया जा रहा है। 6 माह में 16000 करोड़ का कर्ज ले लिया है, जिसके चलते सरकार का वित्तीय प्रबंधन भी फेल हो रहा है। भाजपा सरकार आने के बाद पांच सौ रूपया में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा भूल गये, छात्रों को स्कूल, कॉलेज जाने भत्ता का वादा भूल गये, 1 लाख सरकारी पदों पर भर्ती का वादा अधूरा, कृषि भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार रूपये सालाना देने का वादा भूल गये। इन्होने यह भी कहा है कि रिमोट कंट्रोल सरकार है विष्णुदेव सरकार। छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र शासित सरकार बन गयी है। सरकार के सारे फैसले पीएमओ से लिये जा रहे है। महतारी वंदन में माताओं-बहनों से धोखा, 25 प्रतिशत माताओं के खाते में पैसा गया, शेष घूम रही है। साथ सरकार 6 माह में ही अलोकप्रिय साबित हो रही है।
Comments