छुरिया : नगर के मुख्य सड़क से वार्ड में जाने वाली सड़क में बीचों-बीच एक गड्ढ़ा हो गया है, जिससे कभी भी भयानक दुर्घटना को होने से नहीं रोका जा सकता है। ऐसा नहीं है कि इस मार्ग से आना-जाना नहीं होता है, यह तो बहुत ही व्यस्तम मार्ग है, अस्पताल जाना हो, मोहल्ले वालों को पानी भरने टंकी के पास जाना हो या वार्ड में अपने घर जाना हो यह मार्ग हमेशा व्यस्त रहता है। वार्ड के पार्षद भी इस मार्ग से दिन में कई बार गुजरते हैं। पर किसी का ध्यान इस ओर अभी नहीं जा रहा है। देखने से ऐसा लगता है कि पार्षद से लेकर नगर पंचायत एवं जनप्रतिनिधि तथा शासन-प्रशासन सभी किसी होने वाली भयानक दुर्घटना के इंतजार हैं।
जब कोई दुर्घटना किसी दिन हो जायेगी, तब जाकर पीड़ित व्यक्ति के घर जाकर उसे सांत्वना देने और उसके परिवार को राज्य शासन से आर्थिक सहायता दिलवाने का वायदा करने और सहानुभति प्राप्त करने के बजाय पहले ही उस दुर्घटना को रोकने के प्रबंध कर लिये जायें तो सभी लोगों की समस्या का हल निकल सकता है।
नगर पंचायत अधिकारी, नगर अध्यक्ष, पार्षदगण, सफाई कर्मचारी अपने वार्ड में भ्रमण करें, तो उन्हें समस्या अवश्य दिखाई पड़ेगी, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि वार्ड की समस्या नगर पंचायत अधिकारी तक पहुंच नहीं रही है या अधिकारीगण एवं शासन-प्रशासन जानबूझ कर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।
सभी जवाबदार अधिकारी एवं शासन-प्रशासन अपनी मुख्य जवाबदारी से मुंह फेर रहे हैं और अपना पल्ला झाड़ रहे हैं। अभी भी समय है इस तरह की जन सामान्य की समस्या को जितनी जल्दी हो सके, सुधार लिया जाये तो भविष्य में होने वाली किसी अप्रिय घटना से बचा जा सकता है और जन हित के काम में सहयोग कर नागरिकों को परेशानी से मुक्त किया जा सकता है। अब देखना होगा कि इस समस्या के निदान के लिये कितनी जल्दी जवाबदार अधिकारीगण अपने कर्तव्य का पालन करते हैं और इस समस्या से मुक्त करने का प्रबंध करते हैं।
Comments