राजनांदगांव : कलेक्टर तथा अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री संजय अग्रवाल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में ठेकेदारों की बैठक लेकर जल जीवन मिशन के तहत ओव्हर हेड टैंक निर्माण अप्रारंभ कार्यों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले में अब तक ओव्हर हेड टैंक निर्माण के तहत स्वीकृत अप्रारंभ कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यों तत्काल प्रारंभ करने के सख्त निर्देश दिए। जो ठेकेदार 15 दिनों के भीतर स्वीकृत कार्यों को प्रारंभ कर प्रगति नहीं ला जाएंगे, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा। उन्होंने इस कार्य के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निरंतर मानिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किया जाना है और इसके लिए विभागीय अधिकारी सतत मानिटरिंग करें और कार्यों के प्रारंभ एवं प्रगति के फोटोग्राफ्स भी प्रस्तुत करें। बैठक में बताया गया कि जिले में जल जीवन मिशन अंतर्गत ओव्हर हेड टैंक निर्माण के 18 एजेंसियों द्वारा 30 ओव्हर हेड टैंक का स्वीकृत कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है। बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री समीर शर्मा, विभागीय अधिकारी एवं ठेकेदार उपस्थित
Comments